Credit Cards

यह मार्केट में 'हीरो' बनने का समय नहीं है, इनाम होल्डिंग्स के श्रीधर श्रीराम की सलाह

श्रीधर श्रीराम ने कहा कि अगर आपको सच में ऐसा लगता है कि किसी स्टॉक की कीमत सही लेवल पर है और उस कंपनी की अर्निंग्स आगे अच्छी रहेगी, तभी आपको इनवेस्ट करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आपको रिटर्न के पीछे भागने की जगह अपने पैसे को डूबने से बचाने की कोशिश करनी चाहिए

अपडेटेड May 19, 2025 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
श्रीराम ने कहा कि विदेशी निवेशकों ने फिर से भारत का रुख किया है। वे शेयरों में पैसे लगा रहे हैं। इसके बावजूद शॉर्ट टर्म में मार्केट किधर जाएगा, यह बताना बहुत मुश्किल है।

यह स्टॉक मार्केट में हीरो बनने का नहीं बल्कि अपनी पूंजी को बचाने का समय है। इनाम होल्डिंग्स के श्रीधर श्रीराम ने निवेशकों यह सलाह दी है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने इनवेस्टमेंट और स्टॉक मार्केट्स से जुड़ी कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि अभी कई चीजों का असर मार्केट्स पर दिख रहा है। इनमें टैरिफ भी शामिल है। इनका मार्केट्स और कंपनियों के अर्निंग्स पर किस तरह असर पड़ने जा रहा है, यह पता नहीं।

स्टॉक सही लेवल पर हो तभी खरीदने में फायदा

उन्होंने कहा कि अगर आपको सच में ऐसा लगता है कि किसी स्टॉक की कीमत सही लेवल (Valuation) पर है और उस कंपनी की अर्निंग्स आगे अच्छी रहेगी, तभी आपको इनवेस्ट करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आपको रिटर्न के पीछे भागने की जगह अपने पैसे को डूबने से बचाने की कोशिश करनी चाहिए। हालांकि, लगातार छह महीनों तक गिरने के बाद बीते कुछ हफ्तों से स्टॉक मार्केट्स का माहौल बदला है। उन्होंने कहा कि अगर दूसरे उभरते बाजारों को देखें तो आप पाएंगे कि इस साल की शुरुआत से ही इंडियन मार्केट्स का प्रदर्शन कमजोर रहा है। अब पैसा चीन और भारत दोनों बाजारों में आ रहा है।


अभी मार्केट में एग्रेसिव होने का वक्त नहीं

श्रीराम ने कहा कि विदेशी निवेशकों ने फिर से भारत का रुख किया है। वे शेयरों में पैसे लगा रहे हैं। इसके बावजूद शॉर्ट टर्म में मार्केट किधर जाएगा, यह बताना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि अगर तेजी जारी है तो यह बहुत अच्छी बात है।" उन्होंने कहा कि निवेशकों को बीते छह महीनों में मार्केट से मिले रिटर्न को भूल जाना चाहिए। उन्हें अपने कैपिटल को बचाए रखने पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं 1994 से मार्केट में रहा हूं। मैंने ऐसी चीजें पहले कई बार देखी है। अभी एग्रेसिव होने की जगह सावधान रहने में फायदा है।"

यह भी पढ़ें: 'Boycott Turkey' अभियान ने पकड़ा जोर, अब एफएमसीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स ने लिया बड़ा फैसला

हफ्ते के पहले दिन मार्केट में गिरावट

19 मई को मार्केट में गिरावट देखने को मिली। पूरे दिन मार्केट के प्रमुख सूचकांक सीमित दायरे में चढ़ते-उतरते रहे। ट्रेडिंग के अंत में Nifty 0.30 फीसदी गिरकर 24,945 अंक पर बंद हुआ। Sensex 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 82,059 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी में तेजी देखने को मिली। अदाणी एनर्जी में 2.5 फीसदी की गिरावट आई। एचएएल का स्टॉक भी 2 फीसदी से ज्यादा गिरा। इंफोसिस 189 फीसदी कमजोर हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।