IDFC First Bank में ₹2264 करोड़ निवेश को RBI की मंजूरी, एक खास डिजिटल प्लेटफॉर्म भी हुआ लॉन्च

IDFC First Bank News: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में प्लेटिनम इनविक्टस ने करीब ₹2264 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा है। केंद्रीय बैंक आरबीआई से इसकी मंजूरी भी मिल गई है। जानिए इतना निवेश बैंक की कितनी फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है? इसके अलावा बैंक ने एक नए डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी ऐलान किया है, जानिए इसकी खासियत क्या है?

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
IDFC First Bank News: प्राइवेट सेक्टर लेंडर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पेड-अप शेयर कैपिटल के 9.99% तक के निवेश के लिए प्लेटिनम इनविक्टस बी 2025 आरएससी (Platinum Invictus B 2025 RSC) को केंद्रीय बैंक RBI से मंजूरी मिल गई है।

IDFC First Bank News: प्राइवेट सेक्टर लेंडर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पेड-अप शेयर कैपिटल के 9.99% तक के निवेश के लिए प्लेटिनम इनविक्टस बी 2025 आरएससी (Platinum Invictus B 2025 RSC) को केंद्रीय बैंक RBI से मंजूरी मिल गई है। इसमें से प्लेटिनम इनविक्टस ने करीब ₹2264 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है जो बैंक के पोस्ट-इश्यू पेड-अप शेयर कैपिटल के 5.09% के बराबर हैं। बैंक ने इसके बारे में शुक्रवार 8 अगस्त को ऐलान किया। इस निवेश के साथ प्लेटिनम इनविक्टस को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 9.99% हिस्सेदारी मिल जाएगी। इसका असर अगले कारोबारी दिन यानी सोमवार 11 अगस्त को बैंक के शेयरों पर भी पड़ सकता है। फिलहाल इसके शेयर ₹69.04 के भाव पर हैं जो शुक्रवार 8 अगस्त को बीएसई पर इसका क्लोजिंग प्राइस है।

यह खरीदारी 17 मई को बैंक के शेयरहोल्डर्स की तरफ से मिली प्रिफरेंशियल इश्यू को मंजूरी के तहत होगी। बैंक ने इससे पहले प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने की योजना का खुलासा किया था और अब इस निवेश के लिए जरूरी आरबीआई की मंजूरी मिलने की भी पुष्टि हो गई है।

IDFC First Bank में एक और अहम अपडेट


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म रेमिटफर्स्ट2इंडिया ‘RemitFIRST2India’ लॉन्च किया है। इसके जरिए एनआरआई यानी देश के बाहर रहने वाले भारतीय तेज और अधिक सुरक्षित तरीके से भारत में पैसे भेज सकते हैं। अभी इस प्लेटफॉर्म के जरिए सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग से पैसे भारत में भेजे जा सकते हैं और बैंक की योजना आने वाले समय में इसका दायरा और देशों तक बढ़ाने की है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को बैंक ने सिंगापुर की रेमिटेंस प्रोवाइडर सिंगएक्स (SingX) के साथ मिलकर डेवलप किया है। इसका एक्सेस बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप या वेब पोर्टल के जरिए हो सकता है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कारोबारी सेहत की बात करें तो जून तिमाही में सालाना आधार पर इसका शुद्ध मुनाफा 32% गिरकर ₹463 करोड़ पर आ गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 52.1% की तेजी आई। बैंक के नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII की बात करें तो सालाना आधार पर यह 5.1% बढ़कर ₹4695 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन एयूएम पर नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर 24 बीपीएस गिरकर 5.71% पर आ गया। अब एसेट क्वालिटी की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में ग्रास एनपीए तिमाही आधार पर 1.87% से बढ़कर 1.97% और नेट एनपीए 0.53% से 0.55% पर पहुंच गया। बैंक का पीसीआर (प्रोविजन कवरेज रेश्यो) 72.3% के हेल्दी लेवल पर रहा।

अब शेयरों की बात करें तो 7 अप्रैल 2025 को यह ₹52.50 पर था जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से तीन महीने में यह 49.52% उछलकर 4 जुलाई 2025 को ₹78.50 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इसका रिकॉर्ड हाई ₹100.74 जो इसमे 5 सितंबर 2023 को छुआ था।

IDFC First Bank Q1 Result: मुनाफे में 32% की गिरावट, बिगड़ी एसेट क्वालिटी भी

FIIs Return: लौट आए विदेशी निवेशक! पांच दिनों की ताबड़तोड़ बिकवाली के बाद इस महीने की पहली नेट खरीदारी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 09, 2025 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।