निफ्टी पुलबैक में 23800 को ब्रेक करता है तो इंडेक्स में देखने को मिल सकते हैं 24000 के लेवल - एक्सपर्ट

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में 23600 से 23500 का जोन सपोर्ट जोन होगा। मार्केट लगातार 23500 से एक पुलबैक लिया है। निफ्टी अगर पुलबैक में 23800 तक पहुंच कर उसको ब्रेक करता है तो इंडेक्स में 24000 के लेवल भी देखने को मिल सकते हैं। कुल मिलाकर बाजार पर हमारा पॉजिटिव नजरिया रहेगा

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
SAMCO Securities के ओम मेहरा ने कहा कि बैंक निफ्टी में 50500 का अहम सपोर्ट टूटता है तो इंडेक्स में 50000 के लेवल आज के दिन या अगले सत्र में देखने को मिल सकते हैं

Nifty Strategy During Market Hours : बाजार में आज कमजोरी नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आज के लिए बाजार पर राय देते हुए Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि हमारा नजरिया आज के लिए ये है कि निफ्टी नीचे की तरफ रह सकता है। इसमें 23600 से 23500 का जोन निफ्टी के लिए सपोर्ट जोन होगा। मार्केट लगातार 23500 से एक पुलबैक लिया है। निफ्टी अगर पुलबैक में 23800 तक पहुंच कर उसको ब्रेक करता है तो इंडेक्स में 24000 के लेवल भी देखने को मिल सकते हैं। एफआईआई बिकवाली कर रहे हैं। निफ्टी एक ओवरसोल्ड टेरीटरी में है। निफ्टी में लिमिटेड डाउनसाइड दिख रहा है। लेकिन हमें लगता है यहां से एक शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। इसलिए बाजार पर हमारा पॉजिटिव नजरिया रहेगा।

Finberg Management की मधु बंसल की बाजार पर राय

कल के सेशन के आखिर में देखें तो निफ्टी में प्राइस के साथ ही वैल्यू ब्रैकेट भी शिफ्ट होता हुआ दिखाई दिया है। इसमें 23680 का वैल्यू प्राइस माना जा सकता है जहां हमें सेलिंग प्रेशर देखने को मिल रहा है। निफ्टी में आज अगर इस लेवल तक रिकवरी दिखी तो फिर से इसमें सेलिंग प्रेशर देखने को मिल सकता है। इसलिए अगर आग इंट्राडे के लिए कारोबार कर रहे हैं या शॉर्ट टर्म के लिए कारोबार कर रहे हैं तो इस लेवल पर सतर्कता बरतनी चाहिए। इक्विटी इनवेस्टर्स की बात करें तो आपको सेक्टर स्पेसिफिक और स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए। निफ्टी में अगला सपोर्ट 23360 पर नजर आ रहा है जो अगले एक हफ्ते में हमें देखने को मिल सकता है।


साल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में दबाव, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लिए लगाया दांव

SAMCO Securities के ओम मेहरा की बाजार पर राय

ओम मेहरा ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बैंक निफ्टी में कल कमजोरी देखने को मिली थी। आज के लिए बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक में कुछ रिकवरी देखने को मिल रही है। लेकिन एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से अच्छा योगदान देखने को नहीं मिल रहा है। बैंक निफ्टी में 50500 पर एक अहम सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो इंडेक्स में 50000 के लेवल आज के दिन या अगले सत्र में देखने को मिल सकते हैं। इसमें कुल मिलाकर हमारी सेल ऑन राइज यानी कि उछाल में बिकवाली करने की सलाह होगी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।