Credit Cards

निफ्टी 24889-24939 बचाने में कामयाब हुआ तो पुलबैक संभव, जानें बैंक निफ्टी में कौन से लेवल हैं अहम

ग्लोबल हैंडओवर अच्छे नहीं, खुलने के बाद थोड़ा इंतजार कीजिए। मजबूती/शॉर्ट कवर के लिए रजिस्टेंस-1 (25083/133) पार होना अहम है। रजिस्टेंस-1 के नीचे बेचें/उछाल में बेचें, बेस-1 (10WEMA)/पुट राइटर्स जोन पर ट्रेंड चेक करें। बेस-1 बचाने में कामयाब हुआ तो पुलबैक संभव, टूटा तो 24832/787 दिखेगा

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 8:29 AM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार बेहत निराशाजनक, निफ्टी बैंक ने 20DEMA तोड़ा है। HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजों पर निफ्टी बैंक चलेगा।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25083-25133 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25210-25242/25289 पर है। वहीं पहला बेस 24889-24939पर है जबकि बड़ा बेस 24739/24787-24832 पर है।

पिछले हफ्ते 10WEMA मिला, FIIs का इंडेक्स में शॉर्ट जारी है। आज RIL, ICICI बैंक HDFC बैंक के नतीजों पर बाजार चलेगा। FII/DII की कैश में खरीदारी, अब नेट इंडेक्स शॉर्ट -1.48 लाख मिला। 25100-25200 जोन में कॉल राइटर्स हावी हुआ। 25000-24900 पर पुट राइटर्स लेकिन कॉल के मुकाबले कम हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल हैंडओवर अच्छे नहीं, खुलने के बाद थोड़ा इंतजार कीजिए। मजबूती/शॉर्ट कवर के लिए रजिस्टेंस-1 (25083/133) पार होना अहम है। रजिस्टेंस-1 के नीचे बेचें/उछाल में बेचें, बेस-1 (10WEMA)/पुट राइटर्स जोन पर ट्रेंड चेक करें। बेस-1 बचाने में कामयाब हुआ तो पुलबैक संभव, टूटा तो 24832/787 दिखेगा।


बैंक निफ्टी पर राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56517-56741 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56983-57089/57268 पर है। वहीं पहला बेस 55934 (10WEMA)-56110 पर है जबकि बड़ा बेस 55447/55579-55710 पर है।

उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार बेहत निराशाजनक, निफ्टी बैंक ने 20DEMA तोड़ा है। HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजों पर निफ्टी बैंक चलेगा। HDFC बैंक/ICICI बैंक के नतीजों में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है। 56000 पर पुट राइटर्स हावी और 57000 पर कॉल राइटर्स देखने को मिला।

रजिस्टेंस-1 पर 20DEMA और बेस-1 पर 10WEMA मौजूद हुआ। रजिस्टेंस-1 के नीचे बेचें और उछाल में बेचने की रणनीति रखें। मजबूती और शॉर्ट कवरिंग के लिए 57089 पार होना अहम है। रजिस्टेंस-2 (56983-57089) पार नहीं हुआ तो गिरावट बढ़ेगी। गिरावट में शुक्रवार के निफ्टी बैंक क्लोजिंग तक जा सकता है । आज कई अहम फैक्टर, मार्केट खुलने के बाद थोड़ा इंतजार करें । 10WEMA/बेस-1 से पुलबैक संभव, टूटा तो नीचे के स्तर दिखेंगे।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।