Stock Market Highlight: सेंसेक्स 443 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के करीब हुआ बंद, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक शेयर चमके - live stock market today july 21 updates bse nse sensex nifty latest news ril hdfc bank icici bank jsw steel idfc first bank dr reddys labs share price | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JULY 21, 2025/ 3:38 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 443 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के करीब हुआ बंद, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक शेयर चमके

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 442.61 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 82,200.34 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 122.30 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 25,090.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement
Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ।
JULY 21, 2025 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 25,100 के पार बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस, FMCG, IT शेयरों में दबाव रहा। मिडकैप शेयरों में खरीदारी, स्मॉलकैप इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 442.61 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 82,200.34 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 122.30 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 25,090.70 के स्तर पर बंद हुआ।

JULY 21, 2025 3:20 PM IST

ETERNAL Q1: मुनाफा 253 करोड़ रुपये से घटकर 25 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 253 करोड़ रुपये से घटकर 25 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 4,206 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये पर रही। कंसो EBITDA 177 करोड़ रुपये से घटकर 115 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 4.2% से घटकर 1.6% पर रहा। B2B बिजनेस आय 1,212 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,295 करोड़ रुपये पर रहा। BLINKIT FOODS नाम से सब्सिडियरी बनाएगी।

JULY 21, 2025 3:05 PM IST

LATENT VIEW Q1 :मुनाफा 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 51 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 51 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो ब्याज आय 179 करोड़ रुपये से बढ़कर 236 करोड़ रुपये पहुंचा। EBITDA `38  करोड़ रुपये से बढ़कर 50 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन बिना बदलाव 21.4% पर पहुंचा।

JULY 21, 2025 3:04 PM IST

Stock Market LIVE Updates: Manav Infra Projects को 1.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को नवी मुंबई में शोर पाइलिंग कार्य के लिए कार्य आदेश प्राप्त हुआ है। इस परियोजना या ऑर्डर की कुल लागत लगभग 1,81,72,013 रुपये है।

JULY 21, 2025 2:55 PM IST

Stock Market LIVE Updates: AU SMALL FINANCE BANK पर नोमुवा की राय

NUVAMA ने  AU SMALL FINANCE BANK पर Reduce कॉल दी है और शेयर पर 650 रुपये का टारगेट दिया है। कमजोर तिमाही, NIM अनुमान से कम हुआ। कोर PPOP में 15% की गिरावट रहा। दक्षिण भारत में स्ट्रेस के चलते क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस 1% बढ़ाया है।

JULY 21, 2025 2:52 PM IST

Stock Market LIVE Updates: AU SMALL BK पर सिटी की राय

सिटी ने AU SMALL BK पर Neutral रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 850 रुपये का टारगेट दिया है। सिटी ने बैंक के नतीजे अनुमान से कम रहा। NIM में कमजोरी, क्रेडिट कॉस्ट में बढ़ोतरी देखने को मिला। क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस 10-15bps बढ़ाया है।

JULY 21, 2025 2:45 PM IST

Stock Market Live Update:JSW STEEL पर जेफरीज की राय

जेफरीज के मुताबिक Q1 EBITDA अनुमान से ज्यादा है। कम स्पॉट प्राइस से Q2 में मार्जिन में कमी संभव है। लंबी अवधि के एवरेज के नीचे एशियन स्टील स्प्रेड 30% है। FY26–28E EPS अनुमान 3–9% घटाया है। शेयर पर 1200 रुपये के टारगेट के साथ Buy रेटिंग दी है ।

JULY 21, 2025 2:41 PM IST

Stock Market Live Update:RIL में मुनाफावसूली हावी

अच्छे नतीजों के बाद भी रिलायंस में मुनाफावसूली जारी है। शेयर 3 परसेंट से ज्यादा टूटा। कंपनी का मुनाफा रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। न्यू एनर्जी काराबोर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश है। इधर रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स का भी अच्छा प्रदर्शन रहा। मुकेश अंबानी ने कहा -हर 4 से 5 साल में कारोबार दोगुना करने का ट्रैक रिकॉर्ड जारी रहेगा।

JULY 21, 2025 2:25 PM IST

MAHINDRA LOGISTICS Q1: कंसो घाटा 9 करोड़ रुपये से बढ़कर 11 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो घाटा 9 करोड़ रुपये से बढ़कर 11 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 1,420 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,625 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA `66 करोड़ रुपये से बढ़कर 78 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 4.7% से बढ़कर 4.8% पर रहा।

JULY 21, 2025 2:24 PM IST

IDBI BANK Q1: कंसो मुनाफा 1,719 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,007 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 1,719 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,007 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो ब्याज आय 3,233 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,166 करोड़ रुपये पहुंचा। तिमाही आधार पर नेट NPA 0.15% से बढ़कर 0.21% पर रहा जबकि ग्रॉस NPA 2.98% से घटकर 2.93% पर रहा।

JULY 21, 2025 2:20 PM IST

ULTRATECH CEMENT Q1: मुनाफा 1,494 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,220 करोड़ रुपये पर रहा

कंसो मुनाफा 1,494 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,220 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 18,818करोड़ रुपये से बढ़कर 21,275 करोड़ रुपये पहुंचा। EBITDA मार्जिन 16.4% से बढ़कर 20.73% पर रहा जबकि कंसो वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 9.7% पर रहा। कंसो वॉल्यूम ग्रोथ 9.7% बढ़कर 36.83mn टन पर रहा। EBITDA मार्जिन 20.73% पर आया।

JULY 21, 2025 1:55 PM IST

Stock Market Live Update: BEML बोर्ड ने शेयर विभाजन को मंज़ूरी दी

BEML के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों की मंज़ूरी के अधीन, 10 रुपये अंकित मूल्य वाले मौजूदा एक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर को 5 रुपये अंकित मूल्य वाले दो पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों में उप-विभाजन/विभाजन को मंज़ूरी दे दी है। BEML का भाव 22.15 रुपये या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 4,379.80 रुपये पर था। शेयर ने क्रमशः 23 जून, 2025 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 4,874.85 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 2,346.35 रुपये को छुआ।

JULY 21, 2025 1:47 PM IST

IRB INVIT Q1: मुनाफा और आय दोनों बढ़ी

कंसो मुनाफा 86 करोड़ रुपये से बढ़कर 100 करोड़ रुपये पर पहुंचा। वहीं कंसो आय `270 करोड़ रुपये से बढ़कर 285 करोड़ रुपये पर रही

JULY 21, 2025 1:37 PM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी आई। HDFC बैंक, ICICI बैंक, टाटा स्टील ने बाजार का मूड़ सुधारा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखने को मिला।

JULY 21, 2025 1:13 PM IST

Stock Market Live Update: TITAGARH RAIL SYSTEMS को 313 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को 313 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। रेलवे मंत्रालय से 313 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। 780 BVCM-C Wagons के लिए 313 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।

JULY 21, 2025 12:59 PM IST

Stock Market Live Update: GPT Infraprojects को मिला ₹351 करोड़ का ऑर्डर

GPT Infraprojects Limited (GPTINFRA) ने घोषणा की है कि उसे आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड हाईवे प्रोजेक्ट में चंबल नदी पर एक नए प्रमुख पुल, जिसमें केबल-स्टे ब्रिज भी शामिल है, के निर्माण के लिए ₹351 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए ऑर्डर का इनफ्लो ₹396 करोड़ है।यह कॉन्ट्रैक्ट Agra Gwalior Highway Private Limited द्वारा दिया गया है।

JULY 21, 2025 12:56 PM IST

UCO BANK Q1: मुनाफा 591 करोड़ रुपये से बढ़कर 607 करोड़ रुपये पर आया

मुनाफा 591 करोड़ रुपये से बढ़कर 607 करोड़ रुपये पर रहा जबकि ग्रॉस NPA 2.69% से घटकर 2.63% पर पहुंचा। जबकि नेट NPA 0.5% से घटकर 0.45% पर आ गया है। NII 2,254 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,403 करोड़ रुपये पर रही है। प्रोविजनिंग `663 करोड़ रुपये से घटकर 616 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

JULY 21, 2025 12:53 PM IST

Stock Market Live Update: CARE RATING ने PIRAMAL PHARMA की लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटी की रेटिंग बढ़ाई

CARE RATING ने लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटी की रेटिंग बढ़ाई है। CARE RATING ने लॉन्ग टर्म रेटिंग AA- से बढ़ाकर AA की है और आउटलुक पॉजिटिव से बदलकर स्टेबल किया है।

JULY 21, 2025 12:43 PM IST

Stock Market Live Update: बजाज कंज्यूमर बोर्ड 24 जुलाई को शेयर बायबैक पर विचार करेगा

बजाज कंज्यूमर बोर्ड 24 जुलाई को शेयर बायबैक पर विचार करेगा। यह 93,983 शेयरों के कारोबार के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि इसके 5 दिवसीय औसत 65,558 शेयरों का कारोबार था, जो 43.36 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। इस शेयर ने क्रमशः 4 सितंबर 2024 और 3 मार्च 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 288.70 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 151.95 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 12.47 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 66.3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 21, 2025 12:35 PM IST

Stock Market Live Update: PCBL के सब्सिडियरी के प्रोडक्ट को US में पेटेंट मिला

सब्सिडियरी के प्रोडक्ट को US में पेटेंट मिला है। सब्सिडियरी की ओर से विकसित नैनोमटेरियल डिजायन को US पेटेंट विभाग से पेटेंट मिला है

JULY 21, 2025 12:32 PM IST

Stock Market Live Update:DODLA DAIRY के नतीजों में गिरावट, शेयर 4% लुढ़का

DODLA DAIRY के शेयरों में सोमवार 21 जुलाई को 4% तक की गिरावट आई, जो इसके जून तिमाही के परिणामों के कारण हुआ। सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 65 करोड़ रुपये से घटकर 63 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 911 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,007 करोड़ रुपय पर रही है। EBITDA 102 करोड़ रुपये से घटकर 83 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 11.2% से घटकर 8.2% पर रहा।

JULY 21, 2025 12:25 PM IST

Stock Market Live Update: Hatsun Agro का शेयर 9% उछला, मजबूत Q1 नतीजों ने भरा जोश

सोमवार 21 जुलाई को हैटसन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड के शेयरों में 9% तक की वृद्धि हुई, क्योंकि कंपनी ने जून तिमाही के लिए अच्छे परिणाम घोषित किए। हैटसन एग्रो द्वारा मिल्क मंत्रा का हालिया अधिग्रहण भी इसके समेकित आंकड़ों में योगदान दे रहा है। हालाँकि, इस तिमाही का सबसे महत्वपूर्ण कारक इसका सकल मार्जिन रहा है, जो कई तिमाहियों के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है।

JULY 21, 2025 12:16 PM IST

Stock Market Live Update: सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक समेत कई अन्य कंपनियाँ आज अपनी तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे

अल्ट्राटेक सीमेंट, इटरनल, हैवेल्स इंडिया, आईडीबीआई बैंक, आंध्रा सीमेंट्स, सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया, क्रिसिल, धनलक्ष्मी बैंक, डोडला डेयरी, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, ओबेरॉय रियल्टी, पराग मिल्क फूड्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और यूको बैंक 21 जुलाई को अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगे।

JULY 21, 2025 12:13 PM IST

Stock Market Live Update: भारत में स्विस नेटवर्क ने एचसीएल सॉफ्टवेयर के साथ साझेदारी की

एचसीएलसॉफ्टवेयर ने भारत में स्विस नेटवर्क के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है, जिसका प्रतिनिधित्व स्विट्जरलैंड दूतावास, स्विस बिजनेस हब इंडिया और भारत में स्विसनेक्स द्वारा किया जाता है, ताकि इंडो-स्विस इनोवेशन प्लेटफॉर्म में शामिल हुआ जा सके।

व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) ढांचे के साथ स्थापित यह मंच, डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और भारत-स्विस सहयोग को रणनीतिक रूप से बढ़ावा देने में द्विपक्षीय सहयोग की नींव रखता है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर 16.45 रुपये या 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1,532.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

JULY 21, 2025 12:10 PM IST

Stock Market Live Update: MRPL का शेयर 6% टूटा

MRPL के शेयर Nifty Midcap 150 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे, और शेयर 5.98 प्रतिशत गिरकर 140.28 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। सुबह 11:30 बजे, Nifty Midcap 150 इंडेक्स नीचे कारोबार कर रहा था। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसे 271.97 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह कंपनी 65.57 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी।

JULY 21, 2025 11:33 AM IST

Stock Market Live Update: ICICI बैंक पर Nomura की राय

Nomura ने ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 1,740 रुपये कर दिया है। नोमुरा के मुताबित, ICICI बैंक के शेयर 2.6 गुना फॉरवर्ड बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है, जो 10 साल के औसत से 50% अधिक है। FY26–28 के दौरान 16% RoE की स्पष्टता इस प्रीमियम को बनाए रखने में मदद करेगी।

JULY 21, 2025 11:32 AM IST

Stock Market Live Update: UPL के शेयरों में 2.39% की तेजी, 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा भाव

UPL के शेयर सोमवार के कारोबार में NSE पर 703.30 रुपये के 52-सप्ताह के सबसे ज्यादा भाव पर पहुंच गए, शेयर का भाव 699.35 रुपये पर है, जो 2.39 प्रतिशत की बढ़त है। सुबह 10:32 बजे, शेयर के प्रदर्शन में पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखा। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

JULY 21, 2025 11:25 AM IST

Stock Market Live Update: IRCON International को RVNL से मिला ऑर्डर, शेयर 2.50% भागा

इरकॉन को रेल विकास निगम से 755.8 करोड़ रुपये की एक ऑर्डर मिला है। कंपनी ने जेपीडब्ल्यूआईपीएल के साथ 70:30 के अनुपात में एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से इस परियोजना में भाग लिया। इसके अतिरिक्त, इरकॉन को मुंबई मेट्रो रेल परियोजना के लिए एमएमआरडीए से दो कार्य आदेशों के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ। इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर भाव 4.65 रुपये या 2.49 फीसदी बढ़कर 191.60 रुपये पर था।

JULY 21, 2025 11:22 AM IST

Stock Market Live Update: एचडीएफसी बैंक पर नोमुरा की राय

नोमुरा ने एचडीएफसी बैंक की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को ₹2,140 से बढ़ाकर ₹2,190 कर दिया है। नोमुरा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026-2028 के बीच RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 1.7% से 1.9% और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) के 13% से 14.5% के बीच होने की उम्मीद है। एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एचडीएफसी बैंक को ₹2,270 क टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी बेस्ट-इन-क्लास है। ब्रोकरेज फर्म बर्न्स्टीन ने इसे प्रति शेयर ₹2300 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक अपनी बैलेंस शीट को सुधारने और वित्तीय वर्ष 2027 में हेल्दी लोन ग्रोथ हासिल करने के ट्रैक पर है।

JULY 21, 2025 11:10 AM IST

Stock Market Live Update: सुपर्णा बनर्जी भट्टाचार्य ने Schneider Electric के सीएफओ पद से दिया इस्तीफा

सुपर्णा बनर्जी भट्टाचार्य ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है। Schneider Electric Infrastructure का शेयर 6.85 रुपये या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 900.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शेयर ने क्रमशः 17 जुलाई 2025 और 09 मई 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 920 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 516.70 रुपये को छुआ।

वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 2.17 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 74.19 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

JULY 21, 2025 10:50 AM IST

Stock Market Live Update:Q1 के बाद HDFC बैंक और ICICI बैंक ऊपर

बाजार को HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजे पसंद आए । दोनों शेयर 2 परसेंट से ज्यादा चढ़कर निफ्टी के टॉपर गेनर्स में शुमार हुए।

JULY 21, 2025 10:47 AM IST

Stock Market Live Update:57.29% पर लिस्ट हुआ स्पनवेब नॉन-वुवेन का शेयर

स्पनवेब नॉन-वुवेन के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 251 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹96 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹151.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 57.29% का लिस्टिंग गेन (Spunweb Nonwoven Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹158.55 (Spunweb Nonwoven Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 65.16% मुनाफे में हैं।

JULY 21, 2025 10:46 AM IST

Stock Market Live Update: NBFCs, मेटल, ऑटो में रफ्तार

NBFCs में आज सबसे तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा है। L&T फाइनेंस और पूनावाला 2 परसेंट से ज्यादा उछले है। साथ ही मेटल और ऑटो में भी रफ्तार है। वहीं सरकारी बैंक और IT में हल्की कमजोरी देखने को मिली।

JULY 21, 2025 10:22 AM IST

Stock Market Live Update:Anthem Biosciences के निवेशकों को मिला 26% लिस्टिंग गेन

एंथेम बॉयोसाइंसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 67 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹570 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹723.10 और NSE पर ₹723.05 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 26% से अधिक लिस्टिंग गेन (Anthem Biosciences Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹734.80 (Anthem Biosciences Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 28.91% मुनाफे में हैं।

JULY 21, 2025 9:57 AM IST

Stock Market LIVE Updates: नए JV से सोना BLW का शेयर भागा

नए ज्वाइंट वेंचर से सोना BLW का शेयर भागा है और यह करीब 3 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। चीन की ऑटो कंपनी BYD से करार किया। JV के बाद टेस्ला जैसे बड़े क्लांइट से जुड़ने की उम्मीद है। नए वेंचर में कंपनी की 60% हिस्सेदारी है।

JULY 21, 2025 9:57 AM IST

Stock Market LIVE Updates: बाजार में रिकवरी का मूड

बाजार में रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 25000 के पार निकला है। HDFC बैंक, ICICI बैंक, टाटा स्टील ने सहारा दिया। बैंक निफ्टी 350 प्वाइंट से ज्यादा उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुधार हुआ।

JULY 21, 2025 9:19 AM IST

Opening Bell : सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 9.08अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 81,766.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 9.55 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,958.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

HDFC Bank, ICICI Bank, Hindalco, Tata Steel, UltraTechCement निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Reliance Industries, IndusInd Bank, Axis Bank, Titan Company and Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

JULY 21, 2025 9:06 AM IST

Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिला। सेंसेक्स 122.58 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 81,880.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 82.75 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,051.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा

JULY 21, 2025 9:03 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 24,900-24,950 (शुक्रवार का low)पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,850-24,900 (50 DEMA) पर है । पहला रजिस्टेंस 25,050-25,150 (शुक्रवार का शिखर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,200-25,250 (10 और 20 DEMA) पर है। कोई भी ट्रेड लेने की जल्दबाजी ना करें। पहले घंटे का एक्शन देखें और फैसला करें।

JULY 21, 2025 8:45 AM IST

Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

निफ्टी 50-दिन के EMA से ऊपर है, लेकिन 'सेल ऑन राइज' का रुझान है। 24,900 के नीचे टूटने पर बिकवाली बढ़ सकती है।

JULY 21, 2025 8:30 AM IST

Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की बाजार पर राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी की गिरावट 25,120-25,090 जोन तक पहुंच गई, जो एक अहम सपोर्ट स्तर है। जेम्स ने आगे कहा कि 24,920 से नीचे की गिरावट आगे और गिरावट का रास्ता खोल सकती है। ऊपर की ओर, सूचकांक को 25,150-25,265 के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

JULY 21, 2025 8:17 AM IST

Stock Market Live Update: HDFC Securities नागराज शेट्टी की राय

निफ्टी का रुझान कमजोर है। शुक्रवार को डेली चार्ट पर निगेटिव कैंडल बनने से तत्काल सपोर्ट टूटने का संकेत मिलता है। 24,900 के नीचे टूटने पर 24,500 तक गिरावट हो सकती है। 25,250 पर मजबूत रजिस्टेंस है।

JULY 21, 2025 8:11 AM IST

Stock Market Live Update:जियो फाइनेंस की इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री

Jio Financial की इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री हुई। कंपनी ने Allianz के साथ हाथ मिलाया। रीइंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर में दोनों की 50-50% की हिस्सेदारी होगी।

JULY 21, 2025 8:10 AM IST

Stock Market Live Update:आज से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र

आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होगा। 21 अगस्त तक चलने वाले सेशन में 17 अहम बिल पेश किए जाने की संभावना है। ऑपरेशन सिंदूर, एयर इंडिया क्रैश, बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग विपक्ष कर सकता है। सुबह 10 बजे PM मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे

JULY 21, 2025 8:05 AM IST

Stock Market Live Update: बंधन बैंक, RBL बैंक का मुनाफा घटा

बंधन बैंक का मुनाफा 1064 करोड़ से घटकर 339 करोड़ रुपये पर आया। ब्याज से कमाई भी करीब 8% घटी है। वहीं RBL बैंक का प्रॉफिट 46% घटा है जबकि NII में 13% का दबाव दिखा। हालांकि दोनों बैंकों के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे। वहीं AU बैंक के मुनाफे में 16% की बढ़त दिखी। NII भी 6% से ज्यादा बढ़ा है।

JULY 21, 2025 8:02 AM IST

Stock Market Live Update:उम्मीद से बेहतर ICICI बैंक के नतीजे

पहली तिमाही में ICICI बैंक के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे। मुनाफा 15% से ज्यादा बढ़कर 12768 करोड़ रुपये पर आया। ब्याज से कमाई करीब 11% बढ़ी है। असेट क्वॉलिटी फ्लैट रही है। बैंक ने अगली तिमाही में भी नेट इंटरेस्ट मार्जिन में दबाव की आशंका जताई है।

JULY 21, 2025 7:59 AM IST

Stock Market Live Update:18 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

भारतीय इक्विटी इंडेक्स 18 जुलाई को लाल निशान में बंद हुए । निफ्टी आज 25,000 से नीचे चला गया । कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 501.51 अंक या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 81,757.73 पर और निफ्टी 143.05 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 24,968.40 पर बंद हुआ

JULY 21, 2025 7:57 AM IST

Stock Market Live Update: आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में खरीदारी हुई, लेकिन वायदा में तगड़ी बिकवाली दिखी। गिफ्ट निफ्टी हल्का नीचे कामकाज कर रहा है। एशिया में MIXED कारोबार हो रहा है। डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है । US INDICES शुक्रवार को मिले-जुले रहे थे।

JULY 21, 2025 7:56 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।