Get App

निफ्टी 24889-24939 बचाने में कामयाब हुआ तो पुलबैक संभव, जानें बैंक निफ्टी में कौन से लेवल हैं अहम

ग्लोबल हैंडओवर अच्छे नहीं, खुलने के बाद थोड़ा इंतजार कीजिए। मजबूती/शॉर्ट कवर के लिए रजिस्टेंस-1 (25083/133) पार होना अहम है। रजिस्टेंस-1 के नीचे बेचें/उछाल में बेचें, बेस-1 (10WEMA)/पुट राइटर्स जोन पर ट्रेंड चेक करें। बेस-1 बचाने में कामयाब हुआ तो पुलबैक संभव, टूटा तो 24832/787 दिखेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 8:29 AM
निफ्टी 24889-24939 बचाने में कामयाब हुआ तो पुलबैक संभव, जानें बैंक निफ्टी में कौन से लेवल हैं अहम
शुक्रवार बेहत निराशाजनक, निफ्टी बैंक ने 20DEMA तोड़ा है। HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजों पर निफ्टी बैंक चलेगा।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25083-25133 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25210-25242/25289 पर है। वहीं पहला बेस 24889-24939पर है जबकि बड़ा बेस 24739/24787-24832 पर है।

पिछले हफ्ते 10WEMA मिला, FIIs का इंडेक्स में शॉर्ट जारी है। आज RIL, ICICI बैंक HDFC बैंक के नतीजों पर बाजार चलेगा। FII/DII की कैश में खरीदारी, अब नेट इंडेक्स शॉर्ट -1.48 लाख मिला। 25100-25200 जोन में कॉल राइटर्स हावी हुआ। 25000-24900 पर पुट राइटर्स लेकिन कॉल के मुकाबले कम हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल हैंडओवर अच्छे नहीं, खुलने के बाद थोड़ा इंतजार कीजिए। मजबूती/शॉर्ट कवर के लिए रजिस्टेंस-1 (25083/133) पार होना अहम है। रजिस्टेंस-1 के नीचे बेचें/उछाल में बेचें, बेस-1 (10WEMA)/पुट राइटर्स जोन पर ट्रेंड चेक करें। बेस-1 बचाने में कामयाब हुआ तो पुलबैक संभव, टूटा तो 24832/787 दिखेगा।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें