Nifty Strategy Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा इसमें पहला रेजिस्टेंस-22563-22607 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस-22641-22689-710 के स्तर पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस- 22441-22390 पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा बेस- 22353-22305 के स्तर पर दिख रहा है। कल भी पहले बेस से खरीदारी आई। पहला रेजिस्टेंस दिन का शिखर था। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी उतार-चढ़ाव को झेल सकते हों तभी मैदान में उतरें नहीं तो दूर रहना फायदेमंद रहेगा। कल जैसा सेटअप आज भी दिख रहा है। निफ्टी में 22500-22400-22300 जोन में भारी पुट राइटिंग दिख रही है।