Gold Price Today: इक्विटी बाजार में कमजोरी और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच निवेशक बुलियन मार्केट की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। यहीं कारण है कि सोने में बुलरन जारी हैं। एमसीएक्स गोल्ड सितंबर 2025 तिमाही में लगातार 8वीं तिमाही में बढ़त दर्ज करने के लिए तैयार है, जो 13 सालों में इसकी सबसे लंबी जीत के सिलसिले को दर्शाती हैं।