Get App

मैं क्रेडिट कार्ड नहीं रखना चाहता, क्या बगैर क्रेडिट कार्ड अच्छा क्रेडिट स्कोर बन सकता है?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रेडिट कार्ड से जुड़ी एक्टिविटी की हर महीने रिपोर्टिंग होती है। क्रेडिट स्कोर पर इसका असर पड़ता है। लेकिन, यह धारणा सही नहीं है कि अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए क्रेडिट कार्ड रखना जरूरी है। पर्सनल लोन, कंज्यूमर-ड्यूरेबल ईएमआई, सेक्योर्ड लोन और स्मॉल क्रेडिट लाइन का भी क्रेडिट स्कोर में योगदान होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 8:05 PM
मैं क्रेडिट कार्ड नहीं रखना चाहता, क्या बगैर क्रेडिट कार्ड अच्छा क्रेडिट स्कोर बन सकता है?
अगर आपको लगता है कि क्रेडिट कार्ड से फिजूलखर्ची बढ़ जाती है या आप किसी तरह की क्रेडिट लायबिलिटी नहीं चाहते हैं तो बगैर क्रेडिट कार्ड भी आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड आज जरूरी हो गया है। यह सेविंग अकाउंट में पैसे नहीं होने के बावजूद इमर्जेंसी में पेमेंट करने की सुविधा देता है। कुछ लोग क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले बेनेफिट्स का खूब फायदा उठाते हैं। लेकिन, कई ऐसे भी लोग हैं, जो क्रेडिट कार्ड नहीं रखना चाहते। उन्हें यह गैर-जरूरी लगता है। सवाल है कि क्या क्रेडिट कार्ड बनवाए बगैर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो सकता है?

पर्सनल लोन सहित दूसरे लोन भी बन सकता है अच्छा क्रेडिट स्कोर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि Credit Card से जुड़ी एक्टिविटी की हर महीने रिपोर्टिंग होती है। क्रेडिट स्कोर पर इसका असर पड़ता है। लेकिन, यह धारणा सही नहीं है कि अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए क्रेडिट कार्ड रखना जरूरी है। पर्सनल लोन, कंज्यूमर-ड्यूरेबल ईएमआई, सेक्योर्ड लोन और स्मॉल क्रेडिट लाइन का भी क्रेडिट स्कोर में योगदान होता है। दरअसल, क्रेडिट स्कोर के लिए किसी व्यक्ति का फाइनेंशियल हैबिट या पैटर्न जरूरी है। क्रेडिट कार्ड इसका सिर्फ एक जरिया है।

बैंक एफडी पर लोन से भी बन सकता है क्रेडिट स्कोर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें