Gold Rate: साल 2025 सोने के लिए ऐतिहासिक साल साबित हो रहा है। इस साल अब तक गोल्ड ने 50 से ज्यादा ऑल-टाइम हाई बनाए हैं और इसकी कीमतों में 60% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। दुनिया भर में जारी भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर होता डॉलर, गिरती ब्याज दरें और निवेशकों का सुरक्षित विकल्पों की ओर झुकाव इन सबने मिलकर सोने को नया ऊंचा स्तर दिया है।
