बाजार में आज सीमित दायरे में कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। निफ्टी 25500 के पास पहुंचता हुआ दिखाई दिया। रिलायंस, HDFC बैंक और भारती एयरटेल से बाजार को सपोर्ट मिला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार पर राय देते हुए पीएसयू बैंक पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि ये प्राइवेट बैंक की तुलना में आउटपरफॉर्म कर सकते हैं। उन्होंने FMCG को नहीं बेचने की रणनीति दी है। जबकि IT पर शॉर्ट नहीं करने की रणनीति बताई है।
