IGL Share Price: नए चैयरमैन की नियुक्ति पर 7% उछले शेयर, निवेश के लिए अब अपनाएं ये स्ट्रैटजी

IGL Share Price: खाना पकाने और गाड़ियों के ईंधन के रूप में नेचुरल गैस की सप्लाई करने वाली दिग्गज कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited-IGL) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का रूझान दिख रहा है

अपडेटेड Oct 25, 2022 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
IGL के शेयरों में खरीदारी का यह तेज रूझान कंपनी के नए चेयरमैन और एडीशनल डायरेक्टर के खुलासे के चलते बना हुआ है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IGL Share Price: खाना पकाने और गाड़ियों के ईंधन के रूप में नेचुरल गैस की सप्लाई करने वाली दिग्गज कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited-IGL) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का रूझान दिख रहा है। आज यह 7 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ और इंट्रा-डे में बीएसई पर 412.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

    इसके शेयरों में खरीदारी का यह तेज रूझान कंपनी के नए चेयरमैन और एडीशनल डायरेक्टर के खुलासे के चलते बना हुआ है। कंपनी ने आज 25 अक्टूबर को शेयर बाजारों को जानकारी दी कि सुखमल कुमार जैन को इंद्रप्रस्थ गैस के चैयरमैन और एडीशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है। वह अरुण कुमार सिंह की जगह लेंगे।

    23 अक्टूबर से मिली जैन को नई जिम्मेदारी


    जैन को इंद्रप्रस्थ गैस का चेयरमैन और एडीशनल डायरेक्टर बनाया गया है और उनकी नियुक्ति 23 अक्टूबर से प्रभावी हो गई है। 35 साल के लंबे कैरियर में जैन ने BPCL (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के रिटेल, एलपीजी और गैस वर्टिकल्स में लीडरशिप पोजिशन पर कार्य किया।

    वह "Give it Up" कैंपेन और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjawala Yojana) जैसे मुहिम से भी जुड़े थे। "गिव इट अप" को पीएम मोदी ने लॉन्च किया था और इसके तहत एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के लिए सक्षम लोगों को प्रोत्साहित किया गया था।

    20% डिस्काउंट पर हैं शेयर

    इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर पिछले साल 15 दिसंबर 2021 को 514.80 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि उसके बाद इसमें बिकवाली का दबाव दिखा और 7 मार्च 2022 तक यह 37 फीसदी से अधिक टूटकर 322.10 रुपये रह गया जो पिछले 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद आईजीएल के शेयरों में फिर खरीदारी का रूझान लौटा और अब तक यह करीब 28 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि अभी भी यह एक साल के ऊंचे स्तर से 20 फीसदी डिस्काउंट पर है।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर 2022 तिमाही में 3,922.02 करोड़ रुपये की नेट बिक्री की जो सालाना आधार पर 114.18 फीसदी अधिक रहा। जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी को 426.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 1.96 फीसदी अधिक रहा।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।