IHCL Share : टाटा ग्रुप की कंपनी का स्पिरिचुअल टूरिज्म पर फोकस, CEO ने बताया प्लान

IHCL Share Price : पिछले एक महीने में Indian Hotels Company के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 70 फीसदी चढ़ा है। पिछले तीन सालों में इस शेयर ने 350 फीसदी का मुनाफा कराया है

अपडेटेड Feb 18, 2024 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (IHCL) भारत में स्पिरिचुअल टूरिज्म (Spiritual Tourism) में फोकस कर रही है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IHCL Share Price : टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (IHCL) भारत में स्पिरिचुअल टूरिज्म (Spiritual Tourism) में फोकस कर रही है। इसके तहत कंपनी आध्यात्मिक जगहों पर प्रॉपर्टी डेवलप करते हुए इस सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कदम वैश्विक रूप से एक बड़ी भूमिका निभाएगा। कंपनी के पास अयोध्या सहित कई आध्यात्मिक जगहों पर 66 होटल चालू हो चुके हैं या उनका निर्माण चल रहा है। कंपनी का इरादा अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने का है।

    IHCL के MD और CEO का बयान

    कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पुनीत चटवाल ने कहा, "मुझे लगता है कि स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन और स्पिरिचुअलिटी दुनियाभर में अहम भूमिका निभाने जा रही है। न केवल हमारे लिए, बल्कि दुनिया की आबादी के लिए इसकी बहुत ही बड़ी भूमिका है और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम इसमें सबसे आगे हैं।"


    स्पिरिचुअल टूरिज्म में भारी संभावनाएं मिलने के कारणों पर चटवाल ने कहा, "आध्यात्मिक जगह अधिक सुरक्षित विकल्प हैं क्योंकि लोग अच्छे या बुरे समय में भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए जाते हैं, चाहे वह किसी भी प्रकार की अच्छी, बुरी, दुखद या खुशी की घटना हो। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है।"

    कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

    पिछले एक महीने में Indian Hotels Company के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 70 फीसदी चढ़ा है। पिछले तीन सालों में इस शेयर ने 350 फीसदी का मुनाफा कराया है। कंपनी का मार्केट कैप 76,495 करोड़ रुपये है।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Feb 18, 2024 6:55 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।