11 सितंबर को JSW Cement के शेयरों में दिखेगी बड़ा हलचल, बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे 3.67 करोड़ शेयर

11 सितंबर को फोकस में रहेंगे JSW Cement का शेयरहोल्डर लॉक-इन 11 सितंबर को खत्म होगा, जिससे 3.67 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। मौजूदा प्राइस पर इनकी वैल्यू ₹553 करोड़ है। इससे शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Sep 07, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
JSW Cement का शेयर शुक्रवार को 1.11% गिरकर ₹150.60 पर बंद हुआ।

JSW ग्रुप की कंपनी JSW Cement के लिए 11 सितंबर का दिन अहम ट्रेडिंग सत्र साबित होगा। इस दिन कंपनी का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो जाएगा। लॉक-इन खत्म होने के बाद कंपनी की 3.67 करोड़ इक्विटी शेयर (कुल बकाया हिस्सेदारी का लगभग 3%) ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। मौजूदा शेयर प्राइस पर इन शेयरों की वैल्यू करीब ₹553 करोड़ है।

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर तुरंत खुले बाजार में बिकेंगे, बल्कि सिर्फ यह है कि अब वे ट्रेडिंग के लिए पात्र हो जाएंगे।

JSW Cement का आईपीओ


JSW Cement ने 14 अगस्त को शेयर बाजार में एंट्री की थी। कंपनी का इश्यू प्राइस ₹147 था, जिसके मुकाबले शेयर 4% प्रीमियम पर ₹153 पर लिस्ट हुआ और ₹154.70 तक गया। उस समय कंपनी का मार्केट कैप ₹20,914 करोड़ रहा।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल ने लिस्टिंग सेरेमनी में कहा था, 'अगर मुझे पिता के साथ रहना है, तो इस कंपनी को इंडस्ट्री में टॉप-2 तक ले जाना होगा।' उन्होंने याद किया कि 2013 में बिजनेस स्कूल जाने से पहले उनके पिता ने उन्हें हैदराबाद ऑफिस भेजा था ताकि वे समझ सकें कि सीमेंट कैसे बनता है।

उन्होंने कहा, 'जो कारोबार स्लैग खपत के लिए शुरू हुआ था, वह अब एक टॉप सीमेंट कंपनी बन चुका है।' जिंदल के मुताबिक, लिस्टिंग के बाद JSW Cement मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सातवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है। पार्थ ने कहा, 'लेकिन एक JSW कंपनी होने के नाते हमें इंडस्ट्री में टॉप-2 में रहना ही होगा।'

JSW Cement के शेयरों का हाल

JSW Cement का शेयर शुक्रवार को 1.11% गिरकर ₹150.60 पर बंद हुआ। कंपनी का स्टॉक पिछले 5 कारोबारी सत्रों में लगभग फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले 1 महीने में यह 3.10% ऊपर गया है। JSW Cement का मार्केट कैप ₹20.48 हजार करोड़ है।

JSW Cement का बिजनेस क्या है

JSW Cement, JSW Group की सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो मुख्य रूप से ग्रीन और सस्टेनेबल सीमेंट बनाने पर फोकस करती है। कंपनी अपने स्टील प्लांट्स से निकलने वाले स्लैग को कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल करके सीमेंट तैयार करती है, जिससे लागत कम होती है और पर्यावरणीय प्रभाव भी घटता है। इसका बिजनेस हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और कमर्शियल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में सीमेंट सप्लाई करने पर केंद्रित है।

Nifty Outlook: 8 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।