IIFL Finance Shares: घरेलू मार्केट में आज मुनाफावसूली का दबाव दिखा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 1-1 फीसदी से अधिक फिसलकर बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने आईआईएफएल फाइनेंस की रेटिंग अपग्रेड की और टारगेट प्राइस बढ़ाया तो शेयर इंट्रा-डे में आज 6 फीसदी से अधिक उछल गए। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 4.47 फीसदी की बढ़त के साथ 405.75 रुपये पर बंद हुए हैं। हालांकि इंट्रा-डे में यह 6.02 फीसदी उछलकर 411.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
