Credit Cards

Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिख सकता है जोरदार एक्शन

Top Intraday Calls: Phoenix Mills के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Phoenix Mills का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1660 से 1680 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1636 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1625 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
Indus Towers पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 394 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 405 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: सेंसेक्स की एक्सपायरी के दिन बाजार सपाट खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 25.11 अंक या 0.03 प्रतिशत नीचे 81771.04 के करीब नजर आया। वहीं निफ्टी 15.20 अंक या 0.06 प्रतिशत गिर कर 24931.30 के स्तर पर दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1025 शेयर बढ़े। जबकि 441 शेयर गिरे। निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई, आयशर मोटर्स और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहा। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, ग्रासिम और टाइटन के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Phoenix Mills

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें फिनिक्स मिल्स का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1636 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1660 से 1680 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1625 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Indus Towers

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में इंडस टावर्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 394 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 405 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 388 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - PNB Housing Finance

आशीष बहेती ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 1071 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1090 से 1120 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1050 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tata Motors Share Price: JLR ने EBIT गाइडेंस घटाया, टाटा मोटर्स में आज भी गिरावट, ब्रोकरेज से जानें खरीदें या बेचें

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत आज का इंट्राडे स्टॉक - CG Power

शिल्पा राउत ने आज के लिए पावर कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीजी पावर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 690 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 698 से 705 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 682 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - Godrej Properties

राजेश पालवीय ने आज के लिए रियल्टी सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि गोदरेज प्रॉपर्टीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2465 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2430 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता का आज का इंट्राडे स्टॉक - Axis Bank

सोमिल मेहता ने आज के लिए बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एक्सिस बैंक का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1224 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1280 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1195 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।