Credit Cards

Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली तेजी, बाजार की शुरुआत में एक्सपर्ट्स ने इन 5 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Top Intraday Calls: Chambal Fertilizer के स्टॉक पर प्रकाश गाबा ने आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि बाजार के हिसाब से उन्हें Chambal Fertilizer का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 585 से 600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 573 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 569 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement
Polycab पर मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 6639 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 6800 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी की चढ़ कर शुरुआत हुई। सेंसेक्स 147.70 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83784.16 पर और निफ्टी 30.20 अंक या 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25547.20 पर नजर आया। लगभग 1282 शेयरों में तेजी आई जबकि 327 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, एशियन पेंट्स और बीईएल प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि एक्सिस बैंक, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन और एसबीआई लाइफ के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Chambal Fertilizer

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें चंबल फर्टिलाइजर का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 573 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 585 से 600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 569 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Polycab

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में पॉलीकैब पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 6639 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 6800 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 6560 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Reliance Share Price: न्यू एनर्जी बिजनेस से मुनाफा 50% से ज्यादा बढ़ सकता है, नुआमा ने Buy रेटिंग के साथ बढ़ाया टारगेट

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Asian Paints

राजेश सातपुते ने आज के लिए पेंट स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एशियन पेंट्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2392 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2450 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2360 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Mazagon Dock

आशीष बहेती ने आज के लिए डिफेंस स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि मझगांव डॉक का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 3286 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3400 से 3450 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3230 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत आज का इंट्राडे स्टॉक - Tube Investments

शिल्पा राउत ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ट्यूब इनवेस्टमेंट्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3140 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3200 से 3220 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।