Credit Cards

Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

Cyient के स्टॉक पर rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Cyient का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1340 से 1350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1303 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1275 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड May 15, 2025 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
Berger Paints पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 537 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 600 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 85.98 अंक या 0.11 प्रतिशत नीचे 81244.58 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 29.40 अंक या 0.12 प्रतिशत गिर कर 24637.50 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1429 शेयर बढ़े। जबकि 309 शेयर गिरे। निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज और भारती एयरटेल के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, एमएंडएम और इटरनल के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Max Healthcare

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें मैक्स हेल्थकेयर का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1194 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1205 से 1210 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1182 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Berger Paints

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में बर्जर पेंट्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 537 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 600 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 569 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Cyient

राजेश सातपुते ने आज के लिए आईटी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि साएंट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1303 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1340 से 1350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1275 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Stocks on Broker's Radar: टाटा पावर, एचएएल, बर्जर पेंट्स और श्री सीमेंट्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - MCX

आशीष बहेती ने आज के लिए कमोडिटी एक्सचेंज कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एमसीएक्स पसंद आ रहा है। इसमें 6262 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6350 से 6500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 6100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक - Hero Motocorp

रचना वैद्य ने आज के लिए ऑटो कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4142 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4200 से 4250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - BPCL

अमित सेठ ने आज के लिए ऑटो स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बीपीसीएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 315 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 325 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 310 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।