Stocks on Broker's Radar: चौथी तिमाही में टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पावर का मुनाफा 25% बढ़ा। इस दौरान कंनपी के EBITDA में 39% का उछाल नजर आया। इसकी मार्जिन में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। मुनाफा बढ़ने के बावजूद सीएलएसए ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 351 रुपये तय किया है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, बर्जर पेंट्स और श्री सीमेंट्स के स्टॉक्स भी आ गये हैं। बर्जर पेंट्स और एचएएल पर ब्रोकरेज फर्मों ने बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही श्री सीमेंट पर नोमुरा ने भी खरीदारी की राय दी है।
सीएलएसए ने टाटा पावर पर कहा कि कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर देखने को मिले हैं। इसका मुनाफा सालाना आधार पर 5% घट गया है। इंडोनेशियाई कोल माइंस, RE IPP बिजनेस से मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है। कंपनी के स्टॉक का FY26CL के 26x PE पर वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। वहीं कोल मुनाफा/टन में सालाना आधार पर 50% की गिरावट नजर आई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 351 रुपये तय किया है।
नोमुरा ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4700 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 में रेवेन्यू अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा। कंपनी का एडजस्टेड EBITDA सालाना आधार पर मजबूत रहा और 5.9% बढ़ा है। वहीं चौथी तिमाही में कंपनी के FY25 में ऑर्डर मजबूत रहे है।
एचएसबीसी ने बर्जर पेंट्स पर राय देते हुए कहा कि चौथी तिमाही में लगातार ग्रोथ और मार्जिन में सुधार देखने को मिला। उनका मानना है कि इंडस्ट्री में वॉल्यूम वृद्धि में सुधार हो सकता है। यदि मूल्य निर्धारण डिसीप्लीन बना रहता है, तो ग्रोथ संबंधी चिंताएं और कम हो सकती हैं। निरंतर प्रतिस्पर्धी दबावों के बावजूद, कंपनी ने अपने 15-17% EBITDA मार्जिन बैंड को दोहराया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 620 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
नोमुरा ने श्री सीमेंट्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 34000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उम्मीद से ज़्यादा मिश्रित रियलाइजेशन Q4 में EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा। सीमेंट की मात्रा सालाना 3% ज़्यादा रही, लेकिन अनुमान से 2% कम रही। मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि वित्त वर्ष 26 के लिए कैपेक्स लगभग 3,000 करोड़ रुपये होगा
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )