Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: टाटा पावर, एचएएल, बर्जर पेंट्स और श्री सीमेंट्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Tata Power पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 351 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने टाटा पावर पर कहा कि कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर देखने को मिले हैं। इसका मुनाफा सालाना आधार पर 5% घट गया है। इंडोनेशियाई कोल माइंस, RE IPP बिजनेस से मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है। कंपनी के स्टॉक का FY26CL के 26x PE पर वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है

अपडेटेड May 15, 2025 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
Shree Cements पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 34000 रुपये तय किया है। मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि वित्त वर्ष 26 के लिए कैपेक्स लगभग 3,000 करोड़ रुपये होगा

Stocks on Broker's Radar: चौथी तिमाही में टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पावर का मुनाफा 25% बढ़ा। इस दौरान कंनपी के EBITDA में 39% का उछाल नजर आया। इसकी मार्जिन में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। मुनाफा बढ़ने के बावजूद सीएलएसए ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 351 रुपये तय किया है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, बर्जर पेंट्स और श्री सीमेंट्स के स्टॉक्स भी आ गये हैं। बर्जर पेंट्स और एचएएल पर ब्रोकरेज फर्मों ने बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही श्री सीमेंट पर नोमुरा ने भी खरीदारी की राय दी है।

CLSA On Tata Power

सीएलएसए ने टाटा पावर पर कहा कि कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर देखने को मिले हैं। इसका मुनाफा सालाना आधार पर 5% घट गया है। इंडोनेशियाई कोल माइंस, RE IPP बिजनेस से मुनाफे पर दबाव देखने को मिला है। कंपनी के स्टॉक का FY26CL के 26x PE पर वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। वहीं कोल मुनाफा/टन में सालाना आधार पर 50% की गिरावट नजर आई है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 351 रुपये तय किया है।

Nomura On HAL


नोमुरा ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4700 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 में रेवेन्यू अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा। कंपनी का एडजस्टेड EBITDA सालाना आधार पर मजबूत रहा और 5.9% बढ़ा है। वहीं चौथी तिमाही में कंपनी के FY25 में ऑर्डर मजबूत रहे है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

HSBC On Berger Paints

एचएसबीसी ने बर्जर पेंट्स पर राय देते हुए कहा कि चौथी तिमाही में लगातार ग्रोथ और मार्जिन में सुधार देखने को मिला। उनका मानना है कि इंडस्ट्री में वॉल्यूम वृद्धि में सुधार हो सकता है। यदि मूल्य निर्धारण डिसीप्लीन बना रहता है, तो ग्रोथ संबंधी चिंताएं और कम हो सकती हैं। निरंतर प्रतिस्पर्धी दबावों के बावजूद, कंपनी ने अपने 15-17% EBITDA मार्जिन बैंड को दोहराया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 620 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Nomura On Shree Cements

नोमुरा ने श्री सीमेंट्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 34000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उम्मीद से ज़्यादा मिश्रित रियलाइजेशन Q4 में EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा। सीमेंट की मात्रा सालाना 3% ज़्यादा रही, लेकिन अनुमान से 2% कम रही। मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि वित्त वर्ष 26 के लिए कैपेक्स लगभग 3,000 करोड़ रुपये होगा

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।