Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Tata Power पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा सालाना आधार पर 1,045.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 15,847 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,096 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 2,332 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,245.4 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 14.7% से बढ़कर 19% रही
Angel One पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि शेयर कल 200DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी दिख सकती है
Top 20 Stocks Today- ट्रेड डील में तेजी से सेफ हेवेन की डिमांड घटी। सोने की कीमतों में 2 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। स्टॉक का भाव 5 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया। COMEX GOLD 3,200 डॉलर के नीचे फिसला। घरेलू बाजार में भाव करीब 92000 पर पहुंचा। वही क्रूड में भी करीब डेढ़ परसेंट का दबाव रहा। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Angel One और Tata Power सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) TATA POWER (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 1,045.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,309 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 15,847 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,096 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 2,332 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,245.4 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 14.7% से बढ़कर 19% रही
2) JUBILANT FOODWORKS (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 25.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 49.5 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,332.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,587 करोड़ रुपये रही
3) BRIGADE ENTERPRISES (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 206 करोड़ रुपये से बढ़कर 246.8 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,702.4 करोड़ रुपये से घटकर 1,460.4 करोड़ रुपये रही
4) APOLLO TYRES (RED)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 354 करोड़ रुपये से घटकर 184.5 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 6,258 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,423.5 करोड़ रुपये रही
5) WENDT INDIA (RED)
आज नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए OFS खुलेगा। प्रमोटर वेंड्ट GmbH जर्मनी 6 लाख शेयर बेचेगी
6) BALMER LAWRIE & COMPANY (GREEN)
शेयर बायबैक, बोनस, स्प्लिट पर बोर्ड बैठक आज होगी
7) SHILPA MEDICARE (GREEN)
सब्सिडियरी की यूनिट-1 को USFDA से VAI के साथ EIR मिला। शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज कंपनी की सब्सिडियरी है। 3 से 7 मार्च को यूनिट की जांच हुई थी
8) LTTS (GREEN)
व्हाइट हाउस ने नई AI पॉलिसी का ऐलान किया
9) ECLERX SERVICES(GREEN)
चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है
शेयर कल 200DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी दिख सकती है
2. APL APOLLO (GREEN)
शेयर दिसंबर 2023 के बाद सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ
3. ASHOK LEYLAND (GREEN)
शेयर कल CY25 में सब ऊंचाई पर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी दिख सकती है
4. BHARAT FORGE (GREEN)
200DEMA के ऊपर शेयर में बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिला
5. CANARA BANK (GREEN)
इस समय ये सबसे मजबूत पीएसयू बैंक है जिसमें लॉन्ग्स ऐड हुए हैं और इसके तिमाही नतीजे अच्छे रहे
6. CG POWER
शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
7. COFORGE
शेयर कल 4 महीनों की ऊंचाई पर बंद हुआ
8. CYIENT
शेयर का भाव कल 50DEMA के ऊपर बंद हुआ
9. DIVIS LAB
फार्मा में इसका सेट अप सबसे मजबूत है और इसमें लॉन्ग ऐड हुए हैं
10. HDFC AMC
इसमें बुलिश फ्लैग दिखा है। इसमें तेजी देखने को मिल सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)