Trade setup for today : निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर, जल्द देखने को मिल सकता है 25000 का स्तर
Trade setup for today : बाजार के लिए तकनीकी इंडीकेटर पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में लगता है कि आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी धीरे-धीरे 24,800-25,000 की ओर जाता दिखे। जब तक निफ्टी 24,380 के सपोर्ट को बचाए रखेगा इसमें तेजी की संभावना कायम रहेगी
Trade Setup : बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX कल 14 मई को 5.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.23 पर आ गया। इस गिरावट ने तेजड़ियों को कुछ और राहत प्रदान की है
Market Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स सोमवार के कारोबारी दायरे में घूमता रहा और एक दिन के करेक्शन के बाद 14 मई को 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार की ब्रेड्थ पर कल लगातार तीसरे सत्र में तेजड़ियों का दबदबा रहा। दूसरे शब्दों में कहें तो कल भी बैंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में मिड और स्मॉल कैप का आउटपरफॉर्मेंस जारी रहा। बाजार के लिए तकनीकी इंडीकेटर पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में लगता है कि आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी धीरे-धीरे 24,800-25,000 की ओर जाता दिखे। जब तक निफ्टी 24,380 के सपोर्ट को बचाए रखेगा इसमें तेजी की संभावना कायम रहेगी। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500 पर तत्काल सपोर्ट है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,568, 24,513 और 24,425
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,745, 24,800 और 24,889
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,108, 55,277 और 55,551
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 54,559, 54,390 और 54,116
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,291, 58,619
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,115, 52,895
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकल बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.46 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,000 की स्ट्राइक पर 1.22 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 55,500 की स्ट्राइक पर 12.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
55,000 की स्ट्राइक पर 17.56 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX कल 14 मई को 5.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.23 पर आ गया। इस गिरावट ने तेजड़ियों को कुछ और राहत प्रदान की है। VIX अब अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है।
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 14 मई को बढ़कर 0.89 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.85 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: हिंदुस्तान कॉपर
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज, मणप्पुरम फाइनेंस
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।