Stock Market highlight:निफ्टी 7 महीने बाद 25,000 के पार बंद हुआ
निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिली और निफ्टी 7 महीने बाद 25,000 के पार बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, बैंकिंग, PSE शेयरों में खरीदारी रही।
Hero MotoCorp, JSW Steel, Trent, Tata Motors, HCL Technologies निफ्टी के टॉप गेनर रहें। आज बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
आज सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी, ऑटो, पीएसयू बैंक, गैस, मेटल, मीडिया, आईटी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1200.18 अंक यानी 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 82,530.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 395.20अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 25,062.10 के स्तर पर बंद हुआ।