निफ्टी की एक्सपायरी के दिन गुरूवार 21 नवंबर को बाजार गिरावट के साथ खुला। भारतीय सूचकांक कमजोर नजर आये। सेंसेक्स करीब 226.19 अंक या 0.29 प्रतिशत नीचे 77,352.19 पर खुला। निफ्टी 87.40 अंक या 0.37 प्रतिशत ऊपर 23431.10 पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 679 शेयर बढ़े। जबकि 1354 शेयर गिरे। निफ्टी पर टेक महिंद्रा, टीसीएस, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एसबीआई, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, ब्रिटानिया और ओएनजीसी प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Nalco
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें नालको का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 244 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 250-252 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 242 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - REC
मानस जायसवाल ने आज के लिए पब्लिक सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आरईसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 486 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 465 रुपये का लक्ष्य देखने मिलेगा। इसमें 504 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह उन्होंने दी।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - HDFC
राजेश सातपुते ने बाजार खुलते ही एचडीएफसी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 1780-1790 रुपये तक जा सकता है। इसमें 1748 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 1730 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - GAIL
आशीष बहेती ने आज के लिए ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि गेल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 183 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 180-177 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 187 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा का आज का इंट्राडे स्टॉक - PFC
शिवांगी सरडा ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में पीएफसी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर सकती है। इसमें 442 के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 425 रुपये के लेवल तक गिर सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 450 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक - Interglobe Aviation
रचना वैद्य ने आज के लिए एविएशन सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंटरग्लोब एविएशन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4051 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4100-4150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - DLF
अमित सेठ ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में डीएलएफ पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर सकती है। इसमें 756 के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 740-730 रुपये के लेवल तक गिर सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 756 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता का आज का इंट्राडे स्टॉक - Va Tech
आशीष चतुरमोहता ने आज के लिए टेक्नोलॉजी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि वा टेक का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1709 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें लॉन्ग टर्म में 2000 - 2100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)