कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन शुक्रवार 20 दिसंबर को बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 73.22 अंक या 0.09 प्रतिशत नीचे 79144.83 के स्तर पर खुला। निफ्टी 28.40 अंक या 0.12 प्रतिशत नीचे 23923.30 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1121 शेयर बढ़े। जबकि 451 शेयर गिरे। निफ्टी पर टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि आईटीसी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और बीपीसीएल के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - SRF
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एसआरएफ का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 2317 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2350 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 2305 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - KPIT Technology
आशीष बहेती ने आज के लिए आईटी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि केपीआईटी टेक्नोलॉजी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1533 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1550-1580 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का आज का इंट्राडे स्टॉक - CG Power
शिल्पा राउत ने बाजार खुलते ही सीजी पावर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ये स्टॉक आज चढ़कर 785-790 रुपये तक जा सकता है। इसमें 767 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें 755 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का आज का इंट्राडे स्टॉक - Info Edge
चंदन तापड़िया ने आज के लिए इंटरनेट कंपनी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इन्फो एज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 8875 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 9250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 8650 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Oberoi Realty
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में ओबेरॉय रियल्टी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 2317 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये चढ़कर 2385 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 2279 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - Glemark Pharma
प्रशांत सावंत ने आज के लिए फार्मा सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि ग्लेनमार्क फार्मा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1549 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1590 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1524 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)