Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- INFOSYS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि एक्सेंचर के पहली तिमाही में अच्छे नतीजों के बाद IT शेयरों में तेजी दिखने की उम्मीद है। एक्सेंचर ने पहली तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किये हैं। पहली तिमाही में सालाना आधार पर एक्सेंचर की आय में 9% का उछाल नजर आया है

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
APOLLO HOSPITAL पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चार्ट्स पर बुलिश फ्लैग पैटर्न देखने को मिला। लिहाजा शेयर में आज तेजी दिख सकती है

Top 20 Stocks Today- भारतीय IT शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। एक्सेंचर ने पहली तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किये हैं। रेवेन्यू में सालाना आधार पर 9% का उछाल नजर आया। पूरे साल के लिए रेवेन्यू गाइडेंस 3-6% से बढ़ाकर 4-7% किया। शेयर 7 परसेंट चढ़ा। इधर इंफोसिस, विप्रो के ADR में भी 3 परसेंट तक का उछाल नजर आया। इसकी वजह से आज आईटी सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INFOSYS और APOLLO HOSPITAL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INFOSYS (GREEN)

एक्सेंचर के Q1 में अच्छे नतीजों के बाद IT शेयरों में तेजी की उम्मीद है। एक्सेंचर ने पहली तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए। सालाना आधार पर Q1 में एक्सेंचर की आय में 9% का उछाल नजर आया


2) TCS (GREEN)

एक्सेंचर के Q1 में अच्छे नतीजों के बाद IT शेयरों में तेजी की उम्मीद है। एक्सेंचर ने पहली तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए। सालाना आधार पर Q1 में एक्सेंचर की आय में 9% का उछाल नजर आया

3) HCL TECH (GREEN)

एक्सेंचर के Q1 में अच्छे नतीजों के बाद IT शेयरों में तेजी की उम्मीद है। एक्सेंचर ने पहली तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए। सालाना आधार पर Q1 में एक्सेंचर की आय में 9% का उछाल नजर आया

4) WIPRO (GREEN)

एक्सेंचर के Q1 में अच्छे नतीजों के बाद IT शेयरों में तेजी की उम्मीद है। एक्सेंचर ने पहली तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए। सालाना आधार पर Q1 में एक्सेंचर की आय में 9% का उछाल नजर आया

5) BHARTI AIRTEL (GREEN)

कंपनी ने 3626 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान किया। कंपनी ने 2016 में खरीदे स्पेक्ट्रम बकाए का भुगतान किया। दूरसंचार विभाग को 3626 करोड़ रुपये का भुगतान किया। 2024 तक कंपनी पर स्पेक्ट्रम देनदारी 28,320 करोड़ रुपये रही

6) INTERGLOBE AVIATION (GREEN)

ATF को GST के दायरे में लाने पर विचार हो सकता है। GST काउंसिल की मीटिंग में फैसला हो सकता है

7) BASF (GREEN)

एग्री सोलन कारोबार को अलग लिस्टेड कंपनी बनाने की योजना है। डीमर्जर को बोर्ड ने मंजूरी दी है। बोर्ड ने एग्री सोलन कारोबार को अलग लिस्टेड कंपनी बनाने की मंजूरी दी है

8) GE VERNOVA T&D (GREEN)

स्टरलाइट ग्रिड 32 से कंपनी को 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। TBCB के लिए HV इक्विपमेंट्स की सप्लाई की जायेगी। कंपनी को सुपरविजन का ऑर्डर मिला

9) JK CEMENT (GREEN)

मध्य प्रदेश के Mahan कोल माइन के लिए सबसे कम बोली लगाई गई

10) HYUNDAI (GREEN)

Unsoo Kim दोबारा 3 सालों के लिए कंपनी के MD बने। Exide इंडस्ट्रीज के साथ करार किया। EVs के बैटरी सेल के उत्पादन, सप्लाई का करार किया। अमारा राजा के साथ बैटरी टेक्नोलॉजी के लिए करार किया

Trade setup for today: निफ्टी के 23900 से ऊपर टिके रहने तक वापसी की उम्मीद कायम, इससे नीचे जाने पर बढ़ेगी गिरावट

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) POLYCAB (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज भी तेजी संभव है

2) APOLLO HOSPITAL (GREEN)

चार्ट्स पर बुलिश फ्लैग पैटर्न देखने को मिला। लिहाजा इस शेयर में आज तेजी संभव है

3) GRANULES (GREEN)

शेयर 612 रुपये के पार निकला तो और तेजी की उम्मीद है

4) JUBILANT FOOD (GREEN)

20DEMA से शेयर में रिवर्सल आया है। शेयर ने दोबारा 10DEMA को हासिल किया। आज शेयर के 682 रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है

5) LUPIN (GREEN)

फार्मा शेयरों में मजबूती जारी रहने की उम्मीद है। शेयर मल्टी मंथ फॉलिंग चैनल के पार निकला

6) MCX (GREEN)

ऑल टाइन हाई जोन में शेयर अब भी कायम है। इसमें आज भी तेजी संभव है। 20DEMA से शेयर में रिवर्सल आया

7) PB FINTECH (GREEN)

शेयर में 2160 रुपये के ऊपर ब्रेकआउट की उम्मीद है

8) SUN PHARMA (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के पार निकला

9) TORRENT PHARMA (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। शेयर में 3480 के पार नए ब्रेकआउट की उम्मीद है

10) TUBE INVESTMENTS (GREEN)

इसमें 10/20DEMA पर पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाई दिया। इसमें बेस से रिवर्सल की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।