Trade setup for today: निफ्टी के 23900 से ऊपर टिके रहने तक वापसी की उम्मीद कायम, इससे  नीचे जाने पर बढ़ेगी गिरावट

Trade setup: निफ्टी कल क्लोजिंग बेसिस पर 23,900 का बचाव करने में कामयाब रहा। जब तक निफ्टी संभावित समेकन के बीच इस स्तर से ऊपर रहता है तब इसके 24,050 के तत्काल रजिस्टेंस तक बढ़ने की उम्मीद है। इसके बाद 24,350 पर इसके लिए अगला बड़ा रजिस्टेंस है

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 8:29 AM
Story continues below Advertisement
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 19 दिसंबर को बढ़कर 0.91 पर आ गया,जो पिछले सत्र में 0.55 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Nifty Trade Setup: 19 दिसंबर को लगातार चौथे सत्र में बाजार दबाव में रहा। फेडरल रिजर्व द्वारा 2025 के लिए केवल दो ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद कल बाजार में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। गिरावट के बीच,निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 23,900 का बचाव करने में कामयाब रहा। जब तक निफ्टी संभावित समेकन के बीच इस स्तर से ऊपर रहता है तब इसके 24,050 (50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) के तत्काल रजिस्टेंस तक बढ़ने की उम्मीद है। इसके बाद 24,350 (जो 10, 20 और 100 DEMA के साथ मेल खाता है)पर इसके लिए अगला बड़ा रजिस्टेंस है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 23,900 के नीचे जाने पर ये गिरावट 23,700 (200-डे ईएमए) तक बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image119122024

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,891, 23,859 और 23,808

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 23,994, 24,025, and 24,077

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर माइनर अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, क्योंकि इसकी क्लोजिंग, ओपनिंग स्तरों से ऊपर हुई थी। यह बोलिंगर बैंड के निचले सिरे के पास कारोबार कर रहा है। सूचकांक अब सभी अहम मूविंग एवरेज (200-डे ईएमए को छोड़कर) से नीचे है, जबकि मोमेंटम इंडीकेट आरएसआई (40 पर आरएसआई) और एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस) ने एक निगेटिव क्रॉसओवर दिखाया,जो कमजोरी का संकेत देता है।

बैंक निफ्टी

Image219122024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 51,744, 51,868, और 52,069

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 51,342, 51,218, और 51,017

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 52,124, 52,684

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 51,353, 50,670

बैंक निफ्टी भी गुरुवार को बोलिंगर बैंड के निचले बैंड के करीब पहुंच गया, जिससे डेली टाइम फ्रेम पर अपर और लोअर दोनों शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना, जो वोलैयिलिटी का संकेत है। बैंकिंग इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज (200-डे ईएमए को छोड़कर) से नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई और एमएसीडी में नकारात्मक क्रॉसओवर था जो कमजोरी का संकेत है। इस इंडेक्स में कल 1 फीसदी की गिरावट आई।

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image319122024

निफ्टी में 25,000 की स्ट्राइक पर 1.13 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image419122024

24,000 की स्ट्राइक पर 84.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image519122024

बैंक निफ्टी में 54,000 की स्ट्राइक पर 41.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image619122024

बैंक निफ्टी में 50,000 की स्ट्राइक पर 16.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image719122024

इंडिया VIX

Image919122024

फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 0.96 फीसदी बढ़कर 14.51 के स्तर पर पहुंच गया, जो अभी भी हायर जोन में है,जिससे तेजड़ियों को परेशानी हो रही है।

पुट कॉल रेशियो

Image819122024

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल अनुपात (पीसीआर) 19 दिसंबर को बढ़कर 0.91 पर आ गया,जो पिछले सत्र में 0.55 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

Market Technicals : बाजार का सेटअप काफी ओवरसोल्ड, अब देखने को मिल सकता है एक उछाल

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं,जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बंधन बैंक, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, एनएमडीसी, पीवीआर आईनॉक्स, सेल

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, आरबीएल बैंक

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।