Market Technicals : बाजार का सेटअप काफी ओवरसोल्ड, अब देखने को मिल सकता है एक उछाल

Market trend : टू-व्हीलर शेयरों पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि बजाज ऑटो अपने अहम सपोर्ट को करीब आ चुका है। इन लेवल्स के करीब ये कंसोलीडेट भी हो रहा है। अब बाजार में थोड़ा सा भी रिकवरी का पैटर्न बनाता है तो बजाज ऑटो में रिकवरी हो सकती है

अपडेटेड Dec 19, 2024 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
श्रीकांत ने कहा कि अगर बाजार में लॉन्ग टर्म नजरिया हो तो जरूर कुछ खरीदें लेकिन एक दम निकट की अवधि के लिए हमें रिवर्सल फॉर्मेशन का इंतजार करना होगा

Stock market : मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार ने अपनी एक रेंज डिफाइन कर ली है। 24865-24850 पर मार्केट ने जो अभी हालिया हाई बनाया था ये अपनी पूरी गिरावट का 50 फीसदी रिट्रेसमेंट रेशियो था। वहां से बाजार में एक बार फिर से गिरावट आई है। लेकिन इसके पहले हम लोगों ने जो गिरावट देखी थी वह 23200 के आसपास की थी। वह बाजार की पूरी रैली से करीब 3000 अंक नीचे का स्तर था। अब जब तक ये सारे लेवल टूट नहीं जाते तब तक निफ्टी में रेंज में घूमता दिख सकता है।

निफ्टी के लिए 23500 के करीब सपोर्ट

उन्होंने आगे कहा कि आज हम 200 डीएमए के काफी करीब है। हमें इस लेवल्स के पास कुछ खरीदारी जरूर करनी चाहिए। ऐसे लगता है कि बाजार रेंज बाउंड रहेगा। अगर बाजार में यहां से और कमजोरी आती है तो निफ्टी के लिए 23500 के करीब सपोर्ट होगा।


श्रीकांत चौहान ने आगे कहा कि बहुत ही शॉर्ट नजरिए से दिसंबर महीने का पुट-कॉल रेशियो 0.80 पर आ चुका है। इसके अलावा वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स भी 15 के करीब आ चुका है। इस समय बाजार की सेटअप काफी ओवर सोल्ड लग रहा है। यहां से बाजार एक बार ऊपर की ओर वापसी कर सकता है। जब तक कोई रिवर्सल फार्मेशन नहीं बनता तब तक बाजार में सतर्क रहने की जरूरत है। लेकिन ये भी सही है कि अब बाजार में कभी भी रिवर्सल फॉर्मेशन बन सकता है। ऐसे में अगर बाजार में लॉन्ग टर्म नजरिया हो तो जरूर कुछ खरीदें लेकिन एक दम निकट की अवधि के लिए हमें रिवर्सल फॉर्मेशन का इंतजार करना होगा।

टू-व्हीलर शेयरों पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि बजाज ऑटो अपने अहम सपोर्ट को करीब आ चुका है। इन लेवल्स के करीब ये कंसोलीडेट भी हो रहा है। अब बाजार में थोड़ा सा भी रिकवरी का पैटर्न बनाता है तो बजाज ऑटो में रिकवरी हो सकती है। लेकिन हीरो मोटो थोड़ा दबाव में रहेगा। इन लेवल्स से भी इसमें और गिरावट आ सकती है। 4350 रुपए के आसपास चल रहा ये शेयर और गिरकर 4000 रुपए के करीब आ सकता है। स्टॉक सभी एवरेजेज के नीचे मूव कर रहा है और लोअर टॉप और लोअर बॉटम की सीरीज बना रहा है।

डिफेंस की थीम में अब बहुत ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं, फार्मा और IT तेजी के लिए तैयार - देविना मेहरा

एशियन पेंट पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि ये स्टॉक आने वाले कुछ महीनों में 2000 रुपए के नीचे भी जा सकता है। ऐसे में अगर इस स्टॉक में निवेश है तो किसी भी पुल बैक में पोजीशन हल्की कर लेनी चाहिए। इस स्टॉक में 2000 रुपए के नीचे 1800-1850 रुपए का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।