डिफेंस की थीम में अब बहुत ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं, फार्मा और IT तेजी के लिए तैयार - देविना मेहरा

देविना ने कहा कि बाजार में एक-दो साल के लिहाज से निवेशित रहना बेहतर रणनीति होगी। स्मॉलकैप अब तक मजबूत रहे हैं। लेकिन आगे इनमें रिस्क संभव है। नए RBI गवर्नर के सामने महंगाई और GDP ग्रोथ की चुनौती है

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
देविना ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक FMCG की स्थिति नहीं सुधरी है। उन्होंने ये भी बताया कि वे फार्मा, IT, कैपिटल गुड्स पर ओवरवेट हैं

Stock picks : साल 2025 के लिए कमाई की बड़ी थीम पर चर्चा के लिए आज फर्स्ट ग्लोब (First Global) की चेयरपर्सन और एमडी देविना मेहरा जुड़ी। इनके पास कैपिटल मार्केट में 30 सालों से ज्यादा का अनुभव है। देविना जी निवेश और रिसर्च की दुनिया में बड़ी शख्सियत मानी जाती हैं। भारत के साथ ही ये अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई शेयर मार्केट की अच्छी समझ रखती है।

देविना मेहरा की राय

देविना ने कहा कि फेड ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। इसका पहले से ही अनुमान था। इससे ज्यादा की किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। लेकिन फेड ने कहा कि अगले साल के कट काफी कम होंगे। अगले पूरे साल में 0.50 फीसदी की कटौती की ही उम्मीद है। इस पर बाजार के रिएक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं ही इवेंट के तुरंत बाद के दिन वाला रिएक्शन ही आगे सस्टेन करे। कई बार इसके अगले दिन रिवर्सल भी आता है। फेड के फैसले से ज्यादा सरप्राइज नहीं हुआ। बाजार में कोई अनहोनी नहीं हुई। इस बात को ध्यान में रखें कि बड़े फैसले के बाद मार्केट का त्वरित रिएक्शन टिकाऊ नहीं होता है।


बाजार में एक-दो साल के लिहाज से निवेशित रहना बेहतर रणनीति

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि बाजार में एक-दो साल के लिहाज से निवेशित रहना बेहतर रणनीति होगी। स्मॉलकैप अब तक मजबूत रहे हैं। लेकिन आगे इनमें रिस्क संभव है। नए RBI गवर्नर के सामने महंगाई और GDP ग्रोथ की चुनौती है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर हो रहा है। ब्याज दरें घटने से करेंसी और कमजोर होगी। ब्याज दरें बढ़े तो बैंकों के मार्जिन बढ़ते हैं । भारत में खाद्य पदार्थों की महंगाई चिंताजनक है।

कमजोर बाजार में भी फार्मा शेयरों की सेहत अच्छी, नोमुरा की बुलिश रिपोर्ट के बाद वायदा का टॉप गेनर बना डॉक्टर रेड्डीज

फार्मा, IT, कैपिटल गुड्स पर ओवरवेट

अलग-अलग सेक्टर्स पर बात करते हुए देविना ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक FMCG की स्थिति नहीं सुधरी है। उन्होंने ये भी बताया कि वे फार्मा और IT पर ओवरवेट हैं। 5 साल से फार्मा ने बहुत अच्छा नहीं किया है। लेकन फार्मा का आउटलुक अभी बेहतर लग रहा है। उनका ये भी मानना है कि डिफेंस की थीम में अब बहुत ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।