Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते आखिरी दिन को बाजार मामूली बढ़त पर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 120.27 अंक या 0.15 प्रतिशत ऊपर 78178.43 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 30.30 अंक या 0.13 प्रतिशत चढ़ कर 23633.60 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 870 शेयर बढ़े। जबकि 509 शेयर गिरे। निफ्टी पर भारती एयरटेल, ब्रिटानिया, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि पावर ग्रिड, ओएनजीसी, एसबीआई, बीपीसीएल, एचसीएल टेक के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ultratech Cement
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 11600 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 11800 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 11500 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - HDFC Bank
राजेश सातपुते ने आज के लिए बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1759 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1800 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1740 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Indus Tower
आशीष बहेती ने आज के लिए टेलीकॉम कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंडस टावर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 360 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 369-375 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 354 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का आज का इंट्राडे स्टॉक - KEI Industries
शिल्पा राउत ने आज के लिए वायर एंड केबल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि केईआई इंडस्ट्रीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3872 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 3750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bharti Airtel
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में भारती एयरटेल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 1678 रुपये के स्तर खरीदारी करनी चाहिए। ये 1725 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1634 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का आज का इंट्राडे स्टॉक - Chola Invest
चंदन तापड़िया ने आज के लिए फाइनेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि चोला इनवेस्ट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1391 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1480 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1360 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)