Top Intraday Calls: निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 176.81 अंक या 0.23 प्रतिशत नीचे 76867.48 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 64.00 अंक या 0.27 प्रतिशत गिर कर 23373.20 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 952 शेयर बढ़े। जबकि 807 शेयर गिरे। निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और सिप्ला के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत में ग्रासिम, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, अदाणी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी और बीईएल के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Varun Beverages
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें वरुण बेवरेजेज का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 555 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 562 से 563 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 551 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Havells
आशीष बहेती ने आज के लिए कंज्यूमर गुड्स कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हैवेल्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1621 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1650 से 1690 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1590 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - NBCC
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एनबीसीसी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 99 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 105 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 96 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - CDSL
राजेश सातपुते ने आज के लिए एक्सचेंज स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीडीएसएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1222 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1280 से 1300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1190 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - MCX
अमित सेठ ने आज के लिए एक्सचेंज स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एमसीएक्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5714 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5800 से 5850 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5650 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Chambal Fertilizer
शिवांगी सरडा ने आज के लिए एग्रीकल्चर सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि चंबल फर्टिलाइजर्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 664 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 690 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 650 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)