सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी No.1 में 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI कैपिटल के बृजेश ऐल, मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ और राजन शाह के बीच मुकाबला होगा। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।
KHILADI TOP TRADES DAY-1
पहले दिन की बृजेश ऐल की टॉप कॉल Bank of Baroda रही जिसने 3.3% का रिटर्न दिया
पहले दिन की अमित सेठ की टॉप कॉल Godfrey Philips रही जिसने 4.4% का रिटर्न दिया
पहले दिन की राजन शाह की टॉप कॉल Go Fashion रही जिसने 4% का रिटर्न दिया
KHILADI DAY 1 RETURN
पहले दिन की समाप्ति पर बृजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 1.77% का रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर अमित सेठ के सुझाये स्टॉक्स ने 5.79% का रिटर्न दिया
पहले दिन की समाप्ति पर राजन शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 3.70% का निगेटिव रिटर्न दिया
एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
IDBI कैपिटल के बृजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY TVS Motor
बृजेश ने कहा कि इसमें 1113 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1205 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1050 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY BEL
अमित ने इस स्टॉक में 105.5 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 101 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 115 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY CSB Bank
राजन ने कहा कि इस स्टॉक में 251 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 275 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 242 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
IDBI कैपिटल के बृजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gujarat Alkalies
बृजेश ने कहा कि इसमें 927 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2850 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 2670 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कमाईवाला शेयरः BUY Pidilite
अमित ने इस स्टॉक में 2728 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 101 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 115 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
मार्केट एक्सपर्ट राजन शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Mahindra Logistics
राजन ने कहा कि इस स्टॉक में 545 के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 580 का स्तर देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 515 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।