US के रेसीप्रोकल टैरिफ के मद्देनजर ऑटो पर लागू इंपोर्ट ड्यूटी में बड़ी कटौती पर हो रहा विचार - सूत्र

सूत्रों के मुताबिक सरकार इस मुद्दे पर सरकार ऑटो कंपनियों के साथ अलग अलग विकल्पों पर सलाह मशविरा कर रही है। US रेसीप्रोकल टैरिफ को देखते हुए सरकार का मानना है कि अब लंबे समय तक घरेलू ऑटो इंडस्ट्री को प्रोटेक्ट करना मुश्किल है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही ड्यूटी कटौती के प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है

अपडेटेड Apr 01, 2025 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
US रेसीप्रोकल टैरिफ को देखते हुए सरकार का मानना है कि अब लंबे समय तक घरेलू ऑटो इंडस्ट्री को प्रोटेक्ट करना मुश्किल है

Auto stocks: ऑटो सेक्टर से जुड़ी एक बड़ी एक्सक्लूसिव खबर आई है। सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि US के रेसीप्रोकल टैरिफ को मद्देनजर रखते हुए सरकार एक बड़ा फैसला कर सकती है। ऑटो पर इंपोर्ट ड्यूटी में बड़ी कटौती पर विचार हो रहा है। इस और ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबित ऑटो पर इंपोर्ट ड्यूटी में बड़ी कटौती पर विचार किया जा रहा है। सरकार अलग-अलग चरणों में ड्यूटी में कटौती करने पर विचार कर रही है। इसके लिए सरकर ऑटो कंपनियों से सलाह मशविरा कर रही है। फिलहाल ऑटो पर 100 फीसदी तक इफेक्टिव इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जाती है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार इस मुद्दे पर सरकार ऑटो कंपनियों के साथ अलग अलग विकल्पों पर सलाह मशविरा कर रही है। US रेसीप्रोकल टैरिफ को देखते हुए सरकार का मानना है कि अब लंबे समय तक घरेलू ऑटो इंडस्ट्री को प्रोटेक्ट करना मुश्किल है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही ड्यूटी कटौती के प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है। सूत्रों के हावाले से मिली जानकारी के मुताबित इंपोर्ट ड्यूटी कटौती में EV कारें भी शामिल हो सकती हैं।

इस बीच ट्रंप टैरिफ और भारत पर पड़ने वाले इसके असर पर जेफरीज ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादा डिफेंस और ऑयल/गैस इंपोर्ट से इसका असर घट सकता है। ऑटो, फार्मा, टेक्सटाइल और अल्कोहल पर ट्रंप टैरिफ का असर संभव। जल्द ही US और भारत के बीच ट्रेड डील होने की उम्मीद है। UK और EU के साथ भी ट्रेड डील में तेजी आ सकती है।


HAL Share price : बैकफुट पर बुल्स लेकिन, HAL के शेयरों ने भरी जोरदार उड़ान, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

ट्रंप-PM मोदी की मुलाकात

फरवरी में ट्रंप और PM मोदी की मुलाकात हुई थी। इसमें जवाबी टैरिफ के नुकसान को कम करने की कोशिश पर बात हुई थी। भारत अमेरिका को खुश करने के लिए अधिक डिफेंस प्रोडक्ट और ऑयल-गैस खरीद सकता है। US के साथ द्विपक्षीय ट्रेड एग्रीमेंट करने पर भी जोर है।

वैसे आज ऑटो शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो बिक्री के आंकड़े मार्च में अब तक अनुमान से अच्छे रहे है। इसके चलते ऑटो शेयरों में जोश नजर आ रहा है। मार्च में M&M की बिक्री में 23 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। Royal Enfield की सेल्स 34 फीसदी और TVS Motor की 17 फीसदी बढ़ी है। Ashok Leyland की बिक्री ग्रोथ भी 6 फीसदी रही है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।