'अभी नहीं तो कभी नहीं': Nifty छू सकता है 27000 का आंकड़ा, इनक्रीड इक्विटीज ने दिया बड़ा टारगेट

Nifty Target: ब्रोकरेज फर्म इनक्रीड इक्विटीज ने निफ्टी-50 इंडेक्स के अगले एक साल में 27,000 तक जाने का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने इसके पीछे कई टेक्निकल इंडिकेटर्स का हवाला दिया है, जो हालिया गिरावट के बाद इंडेक्स में बेस फॉर्मेशन बनाने का संकेत दे रहे हैं। इनक्रीड की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब कई दिनों की लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज 5 मार्च को जोरदार तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 6:39 PM
Story continues below Advertisement
Nifty Target: इनक्रीड इक्विटीज ने निफ्टी के लिए 21,000 का स्टॉप लॉस दिया है

Nifty Target: ब्रोकरेज फर्म इनक्रीड इक्विटीज ने निफ्टी-50 इंडेक्स के अगले एक साल में 27,000 तक जाने का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने इसके पीछे कई टेक्निकल इंडिकेटर्स का हवाला दिया है, जो हालिया गिरावट के बाद इंडेक्स में बेस फॉर्मेशन बनाने का संकेत दे रहे हैं। इनक्रीड की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब कई दिनों की लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज 5 मार्च को जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 740.30 अंक या 1.01 प्रतिशत चढ़कर 73,730.23 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 10 दिनों की गिरावट को तोड़ते हुए 254.65 अंक या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 22,337.30 पर कारोबार का अंत किया। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 1.41 फीसदी उछलकर 22,394.90 तक पहुंच गया था।

इनक्रीड इक्विटीज ने निफ्टी के लिए 21,000 का स्टॉप लॉस दिया है। साथ में यह भी बताया कि निफ्टी 500 के कई स्टॉक्स इस समय ओवरसोल्ड जोन में हैं।

निफ्टी ने सितंबर 2024 में 26000 के स्तर को पार कर अपना ऑलटाइम हाई छुआ था, लेकिन इसके बाद से इसमें तेज गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, अब इंडेक्स कई सपोर्ट जोन के करीब पहुंच रहा है, जिससे संभावित रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं।


इनक्रीड इक्विटीज ने "अभी नहीं तो कभी नहीं" के नाम से रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी जून 2022 के निचले स्तरों से 38.2 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर के करीब पहुंच रहा है, जो वीकली चार्ट पर 120-एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) सपोर्ट के साथ मेल खाता है।

इनक्रीड इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट गौरव बिस्सा ने कहा, "इतिहास गवाह है कि निफ्टी ने 120-वीक के EMA और 500-दिन के EMA पर मजबूत सपोर्ट लिया है और वहीं से रिवर्सल देखा गया है।" उन्होंने आगे बताया कि इंडेक्स वीकली और मंथली चार्ट पर एक एसेंडिग चैनल सपोर्ट के करीब है, जो आगे की गिरावट को रोकने का काम कर सकता है।

दूसरे टेक्निकल संकेतकों के मुताबिक, मंथली चार्ट पर मौजूद बेयरिश इचिमोकू C-क्लैम्प पैटर्न यह दिखाता है कि निफ्टी कीजून लाइन के पास सपोर्ट पा सकता है।

बिस्सा ने बताया कि मंथली चार्ट पर मंदी वाले इचिमोकू सी-क्लैम्प पैटर्न सहित दूसरे टेक्निकल इंडिकेटर्स भी निफ्टी को किजुन लाइन (Kijun line) के पास सपोर्ट मिलने की संभावना की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा, "एलिएट वेव थ्योरी के अनुसार, निफ्टी छोटी वेव (4) को पूरा करने के करीब है, जिसके बाद वेव (5) के तहत 27,000 स्तर की ओर तेजी देखी जा सकती है।"

बिस्सा ने यह भी कहा कि वैकल्पिक वेव काउंट्स संकेत देते हैं कि अगर निफ्टी वेव 2 को पूरा कर रहा है, तो इससे और भी अधिक ऊंचे लक्ष्य प्राप्त हो सकते हैं।

बिस्सा को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में निफ्टी में टाइम-आधारित करेक्शन हो सकता है, जिसके बाद जून 2025 से एक मजबूत अपमूव शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा, "मौजूदा स्तरों पर, निफ्टी 9 से 12 महीने की निवेश अवधि के लिए निवेशकों के लिए एक आकर्षक खरीदारी का मौका ऑफर कर रहा है।"

यह भी पढ़ें- Tata Stocks: टाटा ग्रुप को 6 महीने में लगा ₹8.2 लाख करोड़ का झटका, क्या यह है शेयर खरीदने का मौका?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 05, 2025 6:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।