India’s first ESG Bond: देश का पहला ईएसजी बॉन्ड एनएसई पर लिस्ट हुआ है और यह माइलस्टोन लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने छुआ है। कंपनी ने नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए ₹500 करोड़ जुटाए हैं और अब इस ईएसजी बॉन्ड्स को एनएसई पर लिस्ट कर दिया। ईएसजी बॉन्ड्स की लिस्टिंग देश में पहली बार हुई है। इस एनसीडी का कूपन रेट 6.35% है और इसकी मेच्योरिटी पीरियड 3 वर्ष है। इसमें सालाना ब्याज मिलेगा। इस लेन-देन के लिए लीड मैनेजर का काम एचएसबीसी ने किया था। म
ESG Bond की लिस्टिंग ने शुरू की नई पहल
एलएंडटी ने बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) की हाल ही में लाई गई एएसजी एंड सस्टेनिबिलिटी-लिंक्ड बॉन्ड फ्रेमवर्क के तहत बॉन्ड्स जारी किया है। यह फ्रेमवर्क 5 जून, 2025 को लॉन्च किया गया था। एलएंडटी के प्रेसिडेंट, पूर्णकालिक निदेशक और सीएफओ आर शंकर रमन ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह कदम सस्टेनिबिलिटी, जिम्मेदार प्रशासन और पर्यावरण संरक्षण के लिए कंपनी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि कंपनी के ईएसजी लक्ष्य देश के नेट जीरो लक्ष्य के मुताबिक ही है। सस्टेनिबिलिटी से जुड़ी बॉन्ड्स प्रतिबद्धताओं के तहत कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2035 तक वाटर न्यूट्रलिटी और वर्ष 2040 तक कॉर्बन न्यूट्रलिटी हासिल करने के साथ ताजा पानी की निकासी और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने का है।
एक साल में कैसी रही L&T के शेयरों की स्थिति?
एलएंडटी के शेयर पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को ₹3963.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई था। इस हाई से 4 महीने में यह 25.11% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को यह ₹2967.65 पर आ गया जोकि इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। फिलहाल बीएसई पर यह ₹3583.30 के भाव पर है जोकि 23 जून को क्लोजिंग प्राइस है। सोमवार 23 जून को यह एलएंडटी के ईएसजी बॉन्ड्स की लिस्टिंग के ऐलान से पहले 2.11% की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।