Credit Cards

गोल्ड ETFs चमके! सितंबर महीने में आया ₹8000 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश, एशिया में सबसे अधिक

Gold ETFs: गोल्ड ईटीएफ यानी सोने से जुड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों (Gold ETFs) में सितंबर महीने के दौरान अब तक सबसे अधिक निवेश देखने को मिला है। यह न केवल एशिया में किसी भी देश में गोल्ड ETFs में आया सबसे अधिक निवेश रहा है, बल्कि इसने ग्लोबल स्तर पर भारत को टॉप-4 देशों में शामिल कर दिया है

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
Gold ETFs: साल 2025 में अब तक भारतीय गोल्ड ETF में कुल 2.18 अरब डॉलर का निवेश आ चुका है

Gold ETFs: गोल्ड ईटीएफ यानी सोने से जुड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों (Gold ETFs) में सितंबर महीने के दौरान अब तक का सबसे अधिक निवेश देखने को मिला है। यह न केवल एशिया में किसी भी देश में गोल्ड ETFs में आया सबसे अधिक निवेश रहा है, बल्कि इसने ग्लोबल स्तर पर भारत को टॉप-4 देशों में शामिल करा दिया है। यह रुझान निवेशकों की सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों के प्रति बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 में भारतीय गोल्ड ETF में 90.2 करोड़ डॉलर (करीब 8,000 करोड़ रुपये) का नेट इनफ्लो हुआ। अगस्त के 23.2 करोड़ डॉलर की तुलना में यह 285% की जोरदार उछाल है। यह लगातार चौथा महीना था जब गोल्ड ETF में निवेश का फ्लो पॉजिटिव रहा। मार्च और मई को छोड़कर, पूरे 2025 में हर महीने निवेशकों ने गोल्ड फंड्स में दिलचस्पी दिखाई है।

सितंबर में गोल्ड ETF इनफ्लो के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर रहा, जहां 10.3 अरब डॉलर का निवेश दर्ज हुआ। इसके बाद ब्रिटेन (2.23 अरब डॉलर) और स्विट्जरलैंड (1.09 अरब डॉलर) का नबंर रहा। वहीं भारत 90.2 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ चौथे स्थान पर रहा। कुल मिलाकर, सितंबर में ग्लोबल स्तर पर गोल्ड ETF 17.3 अरब डॉलर का निवेश आया।


सालाना स्तर पर भी रिकॉर्ड

साल 2025 में अब तक भारतीय गोल्ड ETF में कुल 2.18 अरब डॉलर का निवेश आ चुका है। यह किसी भी एक साल में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले 2024 में 1.29 अरब डॉलर, 2023 में 31 करोड़ डॉलर, और 2022 में सिर्फ 3.3 करोड़ डॉलर का निवेश आया था।

एशिया में भारत सबसे आगे

एशिया में सितंबर के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 2.1 अरब डॉलर का निवेशक दर्ज किया गया। इसमें सबसे अधिक योगदान भारत का रहा। वहीं चीन में 62.2 करोड़ डॉलर और जापान में 41.5 करोड़ डॉलर का निवेश देखने को मिला।

गोल्ड ETF में निवेशकों की क्यों बढ़ रही दिलचस्पी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड ETF में बढ़ते निवेश के पीछे कई प्रमुख कारण हैं-

- घरेलू शेयर बाजारों में अस्थिरता और मुनाफावसूली का दौर,

- करेंसी एक्सचेंज रेट्स में उतार-चढ़ाव,

- भू-राजनीतिक तनाव और व्यापारिक अनिश्चितताएं,

- और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती से कम यील्ड की उम्मीद।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने सितंबर में 25 बेसिस पॉइंट की दर कटौती की थी, और शेयर बाजार अब साल के अंत तक एक या दो और कटौतियों की संभावना जता रहा है। इस परिस्थिति में निवेशक रक्षात्मक रुख अपनाते हुए सोने की ओर रुख कर रहे हैं।

सोने की कीमतों में नए रिकॉर्ड

सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतें लगातार नए उच्च स्तर छू रही हैं, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ी है। निवेशक शेयर बाजार के संभावित उतार-चढ़ाव से बचने के लिए गोल्ड ETF को एक भरोसेमंद हेज के रूप में देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Gold Rate Today: करवाचौथ से पहले महंगा हुआ सोना, जानिये 8 अक्टूबर को क्या रहा गोल्ड रेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।