Get App

India industrial growth: अब इन दो सेक्टर में आएगी ग्रोथ की बहार, क्या आप निवेश के लिए हैं तैयार?

India industrial growth: UBS का कहना है कि भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ का अगला चरण दो सेक्टर से आगे बढ़ेगा। डिमांड, गवर्नमेंट पॉलिसी और एक्सपोर्ट ग्रोथ से इन दोनों सेक्टर में आने वाले वर्षों में निवेश की नई लहर दिखेगी। इससे निवेशकों को शानदार मौके मिल सकते हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 6:20 PM
India industrial growth: अब इन दो सेक्टर में आएगी ग्रोथ की बहार, क्या आप निवेश के लिए हैं तैयार?
UBS को उम्मीद है कि अगले दो से तीन सालों में सबसे बड़ी ग्रोथ पावर जेनरेशन इक्विपमेंट से देखने को मिलेगी।

India industrial growth: भारत में औद्योगिक निवेश यानी इंडस्ट्रियल कैपेक्स साइकल एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। ग्लोबल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन UBS का मानना है कि आने वाले कुछ साल में भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ का अगला चरण पावर इक्विपमेंट वैल्यू चेन और डिफेंस सेक्टर से दौड़ेगा।

UBS इंडिया इंडस्ट्रियल एनालिस्ट अमित महावर ने CNBC-TV18 से बातचीत में कहा कि देश में ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र अब औद्योगिक विस्तार के नए इंजन बन सकते हैं।

पावर इक्विपमेंट सेक्टर में मजबूत मांग

महावर के अनुसार, पिछले 18 महीनों में औद्योगिक निवेश की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ी है। लेकिन, पावर इक्विपमेंट सेक्टर में मांग अब भी मजबूत बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें