जेफरीज के ग्लोबल स्ट्रेटजिस्ट क्रिस्टोफर वुड(Christopher Wood) ने 10 मई को CNBC-TV18 को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि भारत अभी भी सिर्फ एशिया का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बेहतर इक्विटी मार्केट है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बावजूद जिस तरह के यहां के घरेलू मार्केट ने मजबूती दिखाई है वह अपने अद्भुत है।
बता दें कि क्रिस्टोफर वुड दशकों से भारतीय बाजार को लेकर बुलिश हैं। उन्होंनें आगे कहा कि अगर किसी स्थिति में निफ्टी-50 इंडेक्स टूटकर 14000 पर भी आ जाता है तो वह अपने मॉडल पोर्टफोलियो में भारत का वेटेज बढ़ा देंगे। वुड ने भारतीय बाजार से जुड़ी अपनी इन उम्मीदों का श्रेय रियल एस्टेट मार्केट में आ रही तेजी और देश के बड़े घरेलू कंज्यूमर मार्केट को दिया।
Asia-Pacific रीजन में इन्वेस्टमेंट के लिए बनाए गए क्रिस्टोफ़र वुड के मॉडल पोर्टफोलियो में भारत का वेटेज 14 फीसदी के हाइएस्ट लेवल पर है। इसका मतलब यह है कि इस दिग्गज निवेशक को भारत के घरेलू बाजार में किसी भारी उठापटक की आशंका नहीं है।
बाजार दे रहा अच्छे शेयर चुनने का मौका
क्रिस्टोफ़र वुड ने CNBC-TV18 से हुई अपनी इस बातचीत में आगे कहा कि मेरे लिए बाजार का यह साल कंसोलिडेशन का साल है। जिसमें आप किसी करेक्शन में अपने पोर्टफोलियो में अपना पसंदीदा स्टॉक जोड़ना चाहते हैं।
आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.40 फीसदी बढ़ोतरी करके सही कदम उठाया
इस बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि आरबीआई ने अपनी ब्याज दरों में 0.40 फीसदी बढ़ोतरी करके सही कदम उठाया है। अगर आरबीआई ने समय रहते हुए यह कदम नहीं उठाया होता तो रुपये में आई बिकवाली और बड़ी होती। गौरतलब है कि 9 मई को यूएस डॉलर इंडेक्स में आ रही जोरदार मजबूती और भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच रुपया 77.58 के रिकॉर्ड लो पर पहुंच गया।
क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में 2-2.5 फीसदी की बढ़ोतरी महंगाई को नियत्रंण में लाने के लिए पर्याप्त होगी। हालांकि घरेलू बॉन्ड मार्केट यह मानकर चल रहा है कि आरबीआई अपनी दरों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकता है।
निवेश के लिहाज से हाउसिंग, एनर्जी और न्यू एज टेक्नोलॉजी स्टॉक लग रहे अच्छे
क्रिस्टोफर वुड निवेश के नजरिए से हाउसिंग मार्केट को लेकर बुलिश हैं। 7 सालों की मंदी के बाद अब डेवलपर्स पैसा बनाते नजर आ रहे हैं। रियल एस्टेट के अलावा क्रिस्टोफर वुड सिक्लिकल सेक्टर (इकोनॉमी से जुड़े सेक्टर) को लेकर भी बुलिश नजर आ रहे हैं। इसमें भी एनर्जी उनका पसंदीदा सेक्टर है। क्रिस्टोफर वुड का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें 150 डॉलर प्रति बैरल का स्तर तोड़ सकती है।
इस बातचीत में क्रिस्टोफर वुड ने यह भी कहा कि नए जमाने के टेक्नोलॉजी स्टॉक भी अब हालिया करेक्शन के बाद अच्छे लग रहे हैं। बता दें कि पिछले साल बाजार में कदम रखने वाले कई नए जमाने के टेक्नोलॉजी स्टॉक पिछले कुछ महीनों के दौरान 50 -60 फीसदी तक टूट चुके हैं। इस गिरावट के बाद इनमें से कई स्टॉक क्रिस्टोफर वुड को पसंद आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।