कोविड-19 काल में इन मिडकैप म्यूचुअल फंडों ने निवेशकों को कराई जोरदार कमाई, आइए डालते हैं इन पर एक नजर

अपडेटेड May 10, 2022 पर 11:59 AM
Story continues below Advertisement
Mirae Mutual Fund ने 2008 में मुश्किल के साथ अपनी यात्रा शुरु की थी लेकिन तब से अब तक इस पूरी तरीके से विदेशी स्वामित्व वाले फंड ने मजबूत प्रदर्शन किया है

कोविड -19 महामारी से ग्रस्त पिछले 2 साल के दौरान मिड कैप फंडों ने औसतन अपनी कैटेगरी में 149.2 फीसदी की रिटर्न दिया है। 2 साल पहले कोविड -19 के चलते लगाए गए प्रतिबंधों को सरकार ने 31 मार्च 2022 को हटा लिया है। कोविड -19 के मामलों में आई भारी गिरावट को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। इस अवधि के दौरान मिडकैप फंडों ने मजबूत रिटर्न दिया है। इनमें से कुछ स्कीम ऐसी रही हैं जिन्होंने 169 फीसदी के मिडकैप बेंचमार्क रिटर्न से भी बेहतर प्रदर्शन किया है।

आइए इन फंडों पर डालते हैं एक नजर।

Quant Mid Cap Fund- इस फंड ने पिछले 2 सालों के दौरान 220 फीसदी का रिटर्न दिया है। Quant Mid Cap Fund अपने सभी फंडों में रुल बेस्ड निवेश रणनीति को अपनाता है।


PGIM India Midcap Opportunities Fund-इस फंड ने पिछले 2 सालों के दौरान 217 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड की AUM 118 करोड़ रुपये है। PGIM India Midcap Opportunities Fund का पुराना नाम DHFL MF है।

SBI Magnum Midcap Fund- इस फंड की AUM 2,415 करोड़ रुपये है। इसने पिछले 2 साल में 175 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Mirae Mutual Fund - Mirae Mutual Fund ने 2008 में मुश्किल के साथ अपनी यात्रा शुरु की थी लेकिन तब से अब तक इस पूरी तरीके से विदेशी स्वामित्व वाले फंड ने मजबूत प्रदर्शन किया है। Mirae Mutual Fund ने पिछले 2 साल की अवधि में 174.9 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Edelweiss Mid Cap Fund - इस फंड की AUM 646 करोड़ रुपये है। इसने पिछले 2 साल में 163.6 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ICICI Prudential Midcap Fund- इस फंड की AUM 1,246 करोड़ रुपये है। इसने पिछले 2 साल में 158.9 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Kotak Emerging Equity Fund- Kotak Emerging Equity Fund ने कोरोना से ग्रस्त से पिछले 2 साल में 154.6 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Aditya Birla Sun Life Midcap Fund- इस फंड की AUM 1,595 करोड़ रुपये है। इसने पिछले 2 साल में 149.6 फीसदी का रिटर्न दिया है।

निफ्टी में देखने को मिल सकता है बाउंसबैक, 2-3 हफ्ते में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव

Nippon India Growth Fund- इस फंड का प्रबंधन मनीष गुनवानी के हाथ में है। जो Nippon India Mutual Fund में चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर है। इस फंड की साइज 4,900 करोड़ रुपये की है। इसने पिछले 2 साल में 149.2 फीसदी का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 10, 2022 11:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।