देश के सबसे बड़े पेंशन फंड मैनेजर एसबीआई पेंशन फंड्स (SBI Pension Funds) में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की पूरी हिस्सेदारी एसबीआई खरीदेगी। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की इस पेंशन फंड में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है। देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इसकी जानकारी मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। हालांकि इस होल्डिंग के ट्रांसफर के लिए अभी नियामकीय मंजूरी लेनी बाकी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक एसबीआई के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने एसबीआई पेंशन फंड्स में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की पूरी 20 हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।