Get App

SBI के शेयरों में आज दिखेगी हलचल, एसबीआई पेंशन में खरीदेगी एसबीआई कैपिटल की 20% हिस्सेदारी

देश के सबसे बड़े पेंशन फंड मैनेजर एसबीआई पेंशन फंड्स (SBI Pension Funds) में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की पूरी हिस्सेदारी एसबीआई खरीदेगी। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की इस पेंशन फंड में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है। देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इसकी जानकारी मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 28, 2023 पर 8:43 AM
SBI के शेयरों में आज दिखेगी हलचल, एसबीआई पेंशन में खरीदेगी एसबीआई कैपिटल की 20% हिस्सेदारी
एसबीआई पेंशन फंड में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के खुलासे पर एसबीआई के शेयरों में आज तेज हलचल दिख सकती है।

देश के सबसे बड़े पेंशन फंड मैनेजर एसबीआई पेंशन फंड्स (SBI Pension Funds) में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की पूरी हिस्सेदारी एसबीआई खरीदेगी। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की इस पेंशन फंड में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है। देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इसकी जानकारी मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। हालांकि इस होल्डिंग के ट्रांसफर के लिए अभी नियामकीय मंजूरी लेनी बाकी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक एसबीआई के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने एसबीआई पेंशन फंड्स में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की पूरी 20 हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

SBI Pension Fund, देश का सबसे बड़ा पेंशन फंड मैनेजर

देश के 10 सबसे बड़े फंड मैनेजर्स में से सबसे अधिक फंड एसबीआई पेंशन फंड मैनेज करती है। 31 मई 2023 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके पास 3,59,040.81 करोड़ रुपये के एसेट्स के साथ करीब 37 फीसदी मार्केट शेयर है। प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो इसके पास 48 फीसदी से अधिक मार्केट शेयर हैं। एसबीआई पेंशन फंड कॉरपोरेट पेंशन, बैंक पेंशन, सरकारी पेंशन और अटल पेंशन योजना को हैंडल करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें