Credit Cards

India Vix: शेयर बाजार में बढ़ी घबराहट, इंडिया VIX में 5% की उछाल, क्रूड ऑयल दे रहा निवेशकों को टेंशन

India Vix: शेयर बाजार में मौजूद घबराहट का संकेत देने वाला इंडेक्स, इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) आज 23 जून को शुरुआती कारोबार में 5% तक उछल गया। दोपहर के कारोबार में यह कुच नीचे आ गया, लेकिन इससे यह साफ झलकता है कि शेयर बाजार में अमेरिका-ईरान तनाव के चलते निवेशकों के बीच चिंता का माहौल बरकरार है। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है

अपडेटेड Jun 23, 2025 पर 2:20 PM
Story continues below Advertisement
India Vix: भारत अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी क्रूड ऑयल विदेशों से आयात करता है

India Vix: शेयर बाजार में मौजूद घबराहट का संकेत देने वाला इंडेक्स, इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) आज 23 जून को शुरुआती कारोबार में 5% तक उछलकर 14.52 पर पहुंच गया। दोपहर के कारोबार में यह कुछ नीचे आया, लेकिन इससे यह साफ झलकता है कि शेयर बाजार में अमेरिका-ईरान तनाव के चलते निवेशकों के बीच चिंता का माहौल बरकरार है। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया है, जिससे मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव गहराता दिख रहा है।

अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने बातचीत का रास्ता नहीं चुना तो आगे और कार्रवाई की जा सकती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ईरान में 'शासन परिवर्तन' की भी बात कह दी है, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है।

हालांकि इस बढ़ती अस्थिरता के बावजूद India VIX अब भी इस महीने के शुरुआती स्तरों की तुलना में सीमित दायरे में है। इसके उलट कच्चे तेल के फ्यूचर्स सौदों में तेज उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई हैं। आशंका है कि अगर ईरान 'होर्मुज जलडमरुमध्य (Strait of Hormuz)' को ब्लॉक करने का फैसला करता है या ईरान का समर्थन करने वाले विद्रोही मिलिशिया समुद्री व्यापार को खतरा पहुंचाते हैं तो ग्लोबल लेवल पर क्रूड ऑयल की सप्लाई बाधित हो सकती है।


इससे क्रूड के दाम में और उछाल देखने को मिल सकता है। भारत अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी क्रूड ऑयल विदेशों से आयात करता है। ऐसे में क्रूड ऑयल के दाम में उछाल भारतीय इकोनॉमी के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। ग्लोबल क्रूड ऑयल शिपमेंट का एक बहुत बड़ा हिस्सा, होर्मुज जलडमरुमध्य के रास्ते ही जाता है।

इससे पहले 13 जून को जब इजराइल ने ईरान के रक्षा और परमाणु ठिकानों पर हमला किया था, तब India VIX उछलकर 15.08 के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि आज की उछाल इस स्तर तक नहीं पहुंच सकी है, जो दिखाता है कि अभी निवेशकों में पूरी घबराहट नहीं फैली है।

साल 2025 में अब तक India VIX ने कई बड़े झटके झेले हैं। इसमें अप्रैल में ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के ऐलान, फिर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत कार्रवाई, और अब ईरान-इजराइल युद्ध के चलते ग्लोबल क्रूड ऑयल सप्लाई पर मडंराता संकट। हालांकि इसके बावजूद इंडिया VIX इस साल अब तक 2% नीचे रहा है, यानी बाजार ने इन उतार-चढ़ाव के बाद खुद को संभाला हुआ है।

शेयर बाजार में तेज गिरावट

इस बीच इंडिया VIX में उछाल के साथ, शेयर बाजारों में आज 23 जून को तेज गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 918 अंक तक टूट गया। वहीं निफ्टी 1 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 24,850 के नीच आ गया। आईटी, बैकिंग और ऑयल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

कंटेनर शिपिंग लाइंस एसोसिएशन (इंडिया) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, सुनील वासवानी ने CNBC-TV18 से कहा कि हालात भारत के लिए बहुत बड़ी समस्या नहीं हैं क्योंकि भारतीय जहाज पहले से ही हूथी संकट के बाद लाग सागर को छोड़ वैकल्पिक रास्ते खोज चुके हैं। अगर ईरान होर्मुज जलडमरुमध्य को ब्लॉक करता है तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा, न कि केवल भारत पर।

Kotak AMC के निलेश शाह ने कहा कि अब तक घरेलू कारकों का असर बाजार पर ज्यादा रहा है लेकिन भू-राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआती प्रतिक्रिया नकारात्मक होगी, लेकिन निवेशकों को भारत के घरेलू ग्रोथ पर ध्यान देना चाहिए, जो एक बड़ा मजबूत आधार है।

Kotak सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार के फिलहाल 24,700 से 24,900 के दायरे में रहने की संभावना है। अगर निफ्टी 24,900 के ऊपर निकला तो 25,000-25,050 तक जा सकता है। वहीं 24,700 के नीचे जाने पर बिकवाली बढ़ेगी और बाजार 24,500-24,475 तक गिर सकता है।

यह भी पढ़ें- Stocks News: मधुसूदन केला ने इस NBFC के खरीदे 10 लाख शेयर, 11% चढ़ा भाव, कंपनी में नहीं है कोई प्रमोटर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।