मैराथन ट्रेंड्स (Marathon Trends) के अतुल सूरी (Atul Suri) का मानना है कि भारत निकट भविष्य में सबसे पहले ब्रेक आउट देने वाले बाजारों में शामिल होगा। उनका मनना है कि भारतीय बाजारों में मौजूदा स्तर से 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। CNBC-TV18 के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने दुनिया भर के बाजारों में चल रहे रिपेयर जॉब और मार्केट लीडर के रूप में भारत की मजबूत स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि डिफेंस और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट जैसे थीम काफी तेजी से मार्केट लीडर के तौर पर उभर रहे हैं।
पिछले साल हुए नुकसान के बाद अब दुनिया भर के बाजारों में सुधार
बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए अतुल सूरी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत ही इस समय अच्छा कर रहा है। यदि आप ग्लोबल बाजारों को देखें, तो इस समय बड़े पैमाने पर मरम्मत का काम चल रहा है। बहुत सारे बाजार लगभग 52-हफ्ते के हाई पर पहुंच रहे हैं। NASDAQ, S&P500,जापान के बाजार, कोरिया का KOSPI या ताइवान के बाजार हो सभी में इस समय तेजी देखने को मिल रही है। रूस जैसे कुछ देशों को छोड़ दें तो पिछले साल हुए नुकसान के बाद अब दुनिया भर के बाजारों में सुधार देखने को मिल रहा है।
हिट होंगे बहुत सारे 52-वीक हाई और ऑल टाइम हाई
हमें इस साल की शुरुआत में भारत के बेहतर प्रदर्शन का एहसास हुआ था। लेकिन उसके बाद की कुछ घटनाओं की वजह से भारतीय बाजार की चमक फीकी पड़ गई। अच्छी बात यह है कि भारत में रिकवरी हो गई और यह फिर से ब्रेक आउट देने वाले सबसे पहले बाजारों में से एक होने की स्थिति में है। भारतीय बाजारों के लिए अब खुला आसमान है जिसमें कई सारे 52-वीक हाई और ऑल टाइम हाई लगते नजर आ सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर लोग नकदी लेकर बैठे हुए हैं। वे काफी समय से कह रहे हैं कि कृपया अपने निवेश में बने रहें क्योंकि ऐसा लगता है कि बाजार को मिले एक बड़े दर्द के बाद अब इक्विटी बाजार में मरम्मत का काम हो रहा है। इसके बाद बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।
जॉर्ज सोरोस की एक प्रसिद्ध पंक्ति है "बुल मार्केट चिंताओं की दीवार पर बने होते हैं"। ये वाक्य अपने आप में एकदम सही है। बाजार में पिछले हफ्ते से ही काफी सुधार आते दिखा है। मार्केट ब्रेड्थ में भी काफी सुधार हुआ है। ये बाजार के लिए काफी अच्छा संकेत है। ऐसा लग रहा है कि भारत के बाजार लीडरशिप के लिए तैयार दिख रहे हैं।
निफ्टी जल्द छुएगा 21500 का स्तर
इस बातचीत में अतुल सूरी ने आगे कहा कि वे काफी समय से कहते आ रहे हैं कि निफ्टी 21500 का स्तर छूता नजर आ सकता है। हालांकि अदाणी मामले के कारण गाड़ी पटरी से उतर गई। लेकिन अब भारतीय बाजार फिर से इस लक्ष्य की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। इस बातचीत में अतुल ने बताया कि वे इस समय पूरी तरह से निवेशित है। उनके पास एक पैसा भी कैश में नहीं है। निफ्टी इसी साल के अंत तक 21500 का स्तर छूता नजर आ सकता है।
डिफेंस, इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, कैपिटल गुड्स, इंफ्रा और कंस्ट्रक्शन कंपनियां नजर आ रही अच्छी
अतुल सूरी ने बताया कि निवेश के नजरिए उन्हें इस समय डिफेंस, इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, कैपिटल गुड्स, इंफ्रा और कंस्ट्रक्शन कंपनियां काफी अच्छी नजर आ रही हैं। इसके अलावा ऑटो, ऑटो एंसिलरी और होटल स्टॉक भी काफी अच्छे नजर आ रहा हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।