Indiabulls Housing Finance rebranded as Sammaan Capital: इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का नाम अब बदलकर सम्मान कैपिटल हो गया है। आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान भी हो चुका है। इसे रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) से सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। केंद्रीय बैंक RBI ने इसे नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी-इनवेस्टमेंट एंड क्रेडिट कंपनी (NBFC-ICC) के रूप में नया सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन (CoR) जारी कर दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। हालांकि स्टॉक एक्सचेंजों पर अभी भी यह इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के नाम पर ट्रेड हो रहा है और इसमें बदलाव के लिए जल्द ही यह शेयर बाजारों के पास आवेदन करेगी। इसके शेयरों के चाल की बात करें तो आज इसमें मजबूती है।
25वें साल में Indiabulls Housing Finance का नया नाम Sammaan Capital
आने वाले महीनों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के नए नाम सम्मान कैपिटल को सभी ब्रांचों, वेबसाइट और स्टेशनरी पर अपडेट कर देगी। यह कंपनी के कारोबार का 25वां वर्ष है। इसने वर्ष 2000 में इंडियाबुल्स फाइनेंशियल सर्विसेज के रूप में अपना कारोबार शुरू किया था। पिछले पांच साल में कंपनी में काफी बदलाव हुए हैं और यह प्रमोटर वाली लेंडर से प्रोफेशनल तरीके से चलने वाली फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल बन गई है। कंपनी के पूर्व प्रमोटर ने वर्ष 2020 में चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था और अपने शेयर बेचकर पूरी तरह से कंपनी से अलग हो गए। कंपनी ने आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एसएस मूंदड़ा को स्वतंत्र, गैर-कार्यकारी चेयरमैन बनाया है। अब बोर्ड कंपनी के पूरे काराबोर पर स्वतंत्र निदेशकों की कई सब-कमेटी के जरिए नजर रखता है।
इंडिया बुल्स के शेयर पिछले साल 13 जुलाई 2023 को एक साल के निचले स्तर 106.37 रुपये पर थे। इस लेवल से पांच महीने में यह 97 फीसदी उछलकर 19 दिसंबर 2023 को 209.58 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह करीब 18 फीसदी डाउनसाइड है। इसके शेयर अभी BSE पर 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 172.20 रुपये के भाव पर हैं। इंट्रा-डे में यह 3.06 फीसदी उछलकर 174.80 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था।