Credit Cards

INDIAMART Q3 : मुनाफा 28.2% गिरा, नेट सब्सक्राइबर्स एडिशन 11.5% घटा

INDIAMART Q3 : 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 305 करोड़ रुपए रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 251 करोड़ रुपए पर रही थी। तीसरी तिमाही में कंपनी के कंसोलीडेटेड आय में सालाना आधार पर 21.4 फीसदी की बढ़त हुई है

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
INDIAMART Q3 : 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में इंडियामार्ट की अन्य आय 42 करोड़ रुपए रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की अन्य आय 102.2 करोड़ रुपए रही थी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    INDIAMART Q3 results : इंडियामार्ट (INDIAMART) ने 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2023-24 के तीसरी तिमाही में नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 81.9 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 113 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 28.2 फीसदी की गिरावट हुई है।

    31 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 305 करोड़ रुपए रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 251 करोड़ रुपए पर रही थी। तीसरी तिमाही में कंपनी के कंसोलीडेटेड आय में सालाना आधार पर 21.4 फीसदी की बढ़त हुई है।

    तीसरी तिमाही में इंडियामार्ट का EBITDA सालाना आधार पर 22.4 फीसदी की तेजी के साथ 85.9 करोड़ रुपए पर रहा है और ये पिछले साल के 70.2 करोड़ रुपए के मुकाबले 85.9 करोड़ रुपए पर रहा है। इस अवधि में कंपनी का मार्जिन 28 फीसदी पर सपाट रहा है।


    अंबुजा सीमेंट सौदे में मुनाफे से जुड़ी चिंताओं ने बनाया दबाव, 10% टूटा सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर

    31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में इंडियामार्ट की अन्य आय 42 करोड़ रुपए रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की अन्य आय 102.2 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी ने बताया है कि तीसरी तिमाही में भुगतान करने वाले ग्राहकों की कुल संख्या 1,826 रही जबकि दूसरी तिमाही में ये संख्या 2,064 रही थी। इस तरह तीसरी तिमाही में नेट सब्सक्राइबर्स एडिशन तिमाही आधार पर 11.5 फीसदी घटा है।

    आज इंडियामार्ट 112.40 रुपए यानी 4.32 फीसदी टूटकर 2488.65 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 2636 रुपए और दिन का लो 2393.35 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 762,453 शेयर रहा। कंपनी का मार्केट कैप 14,927 करोड़ रुपए है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।