Indian Hotels Company March Quarter Result: टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28.4 प्रतिशत बढ़कर 562.66 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 438.33 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 522.30 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 417.76 करोड़ रुपये था।