Get App

Indian Hotels Company Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 25% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

Indian Hotels Company में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 38.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पुनीत चटवाल ​​का कहना है कि यह लगातार 12वीं तिमाही रही, जिसमें हमारा प्रदर्शन शानदार रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 05, 2025 पर 8:27 PM
Indian Hotels Company Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 25% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान
IHCL शेयर 5 मई को बीएसई पर 801.80 रुपये पर बंद हुआ है।

Indian Hotels Company March Quarter Result: टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28.4 प्रतिशत बढ़कर 562.66 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 438.33 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 522.30 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 417.76 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि तिमाही के दौरान उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले से 27.3 प्रतिशत बढ़कर 2,425.14 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 1,905.34 करोड़ रुपये था। कंपनी का कुल खर्च भी एक साल पहले की समान अवधि के 1,416.77 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 तिमाही में 1,764.26 करोड़ रुपये हो गया।

Indian Hotels Company Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत चटवाल ​​का कहना है, "यह लगातार 12वीं तिमाही रही, जिसमें हमारा प्रदर्शन शानदार रहा।" पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 8334.54 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 6768.75 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 2038.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1330.24 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 1907.59 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1259.07 करोड़ रुपये था।

2.25 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें