Get App

बुधवार 19 मार्च को ये 4 स्टॉक्स मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

Tata Steel पर Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि बुधवार को कमाई के लिए Tata Steel के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 160 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 155 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 152 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 8:07 PM
Story continues below Advertisement
Union Bank पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बीटीएसटी कॉल देते हुए कहा कि इसमें 123 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Wednesday : बाजार में आज का दिन शानदार मुनाफे का मंगलवार साबित हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी में शानदार तेजी रही। सेंसेक्स 1131 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 326 प्वाइंट की बढ़त ली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खासी खरीदारी दिखी। वहीं BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Indian Hotels

प्रकाश गाबा ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इंडियन होटल्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 787 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 800 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 780 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Union Bank


मानस जायसवाल ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए यूनियन बैंक में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 117 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 123 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 115 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

Market View: Nifty ने पिछले 7 सत्रों के कंसोलिडेशन जोन को तोड़ा, जानें 19 मार्च को कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का BTST कॉल - BSE Limited

रचना वैद्य ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बीएसई लिमिटेड में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4148 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 4200 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 4100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का BTST कॉल - Tata Steel

श्रीकांत चौहान ने बुधवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टाटा स्टील में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 155 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 160 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 152 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Mar 18, 2025 8:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।