Credit Cards

सस्ते तेल पर फिसले शेयर, Indian Oil समेत इन तेल कंपनियों में बिकवाली शुरू

तेल कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroeum-BP) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) के शेयर आज करीब 5 फीसदी तक टूट गए। इन शेयरों में यह गिरावट पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना के चलते आई। जानिए तेल कितना सस्ता हो सकता है जिसने शेयरों पर दबाव बनाया है?

अपडेटेड Dec 29, 2023 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Oil Stocks: अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले तेल सस्ता होने की संभावना ने तेल कंपनियों के शेयरों पर दबाव बनाया और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में ये ढह गए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    तेल कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroeum-BP) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) के शेयर आज करीब 5 फीसदी तक टूट गए। इन शेयरों में यह गिरावट पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना के चलते आई। अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले तेल सस्ता होने की संभावना ने तेल कंपनियों के शेयरों पर दबाव बनाया और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में ये ढह गए। इंडियन ऑयल के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 3.79 फीसदी फिसलकर 128.25 रुपये, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 4.88 फीसदी गिरकर 397.40 रुपये और भारत पेट्रोलियम के शेयर 3.77 फीसदी लुढ़ककर 448.50 रुपये पर आ गए।

    कितना सस्ता हो सकता है तेल?

    अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले नए साल में तेल की कीमतों में भारी कटौती की संभावना है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने न्यूज18 को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक तेल 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है। हालांकि इस मामले में अभी प्रस्ताव पर विचार हो रहा है और अंतिम मंजूरी नहीं मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव गिर रहे हैं और इसका फायदा आम लोगों को मिल सकता है। इससे पहले पिछले साल केंद्र सरकार ने मई 2022 में पेट्रोल पर प्रति लीटर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाकर बड़ी राहत दी थी।

    चुनाव से पहले सस्ता होगा तेल, इस बार भारी कटौती की उम्मीद


    एक साल में तेल कंपनियों ने दिया है तगड़ा रिटर्न

    आज तेल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का अच्छा-खासा दबाव दिखा। हालांकि एक साल में इसने अच्छा रिटर्न दिया है। इंडियन ऑयल की बात करें तो पिछले साल 29 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 74.10 रुपये पर था। इसके बाद एक साल में यह करीब 81 फीसदी उछलकर 28 दिसंबर 2023 को एक साल के ऊंचे स्तर 133.95 रुपये पर पहुंच गया। आज बीएसई पर यह 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ 129.80 रुपये पर बंद हुआ है।

    हिंदुस्तान पेट्रोलियम की बात करें तो 27 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 211.70 रुपये पर था। इससे 10 महीने में यह करीब 101 फीसदी उछलकर 28 दिसंबर 2023 को एक साल के हाई 425.45 रुपये पर पहुंच गया। आज यह 4.56 फीसदी गिरकर 398.75 रुपये पर बंद हुआ है।

    वहीं भारत पेट्रोलियम की बात करें तो 28 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 314.10 रुपये पर था। इस लेवल से 10 महीने में यह 53 फीसदी से अधिक उछलकर 6 दिसंबर 2023 को एक साल के हाई 482.05 रुपये पर पहुंच गया।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।