तेल कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroeum-BP) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) के शेयर आज करीब 5 फीसदी तक टूट गए। इन शेयरों में यह गिरावट पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना के चलते आई। अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले तेल सस्ता होने की संभावना ने तेल कंपनियों के शेयरों पर दबाव बनाया और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में ये ढह गए। इंडियन ऑयल के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 3.79 फीसदी फिसलकर 128.25 रुपये, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 4.88 फीसदी गिरकर 397.40 रुपये और भारत पेट्रोलियम के शेयर 3.77 फीसदी लुढ़ककर 448.50 रुपये पर आ गए।
कितना सस्ता हो सकता है तेल?
अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले नए साल में तेल की कीमतों में भारी कटौती की संभावना है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने न्यूज18 को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक तेल 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है। हालांकि इस मामले में अभी प्रस्ताव पर विचार हो रहा है और अंतिम मंजूरी नहीं मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव गिर रहे हैं और इसका फायदा आम लोगों को मिल सकता है। इससे पहले पिछले साल केंद्र सरकार ने मई 2022 में पेट्रोल पर प्रति लीटर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाकर बड़ी राहत दी थी।
एक साल में तेल कंपनियों ने दिया है तगड़ा रिटर्न
आज तेल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का अच्छा-खासा दबाव दिखा। हालांकि एक साल में इसने अच्छा रिटर्न दिया है। इंडियन ऑयल की बात करें तो पिछले साल 29 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 74.10 रुपये पर था। इसके बाद एक साल में यह करीब 81 फीसदी उछलकर 28 दिसंबर 2023 को एक साल के ऊंचे स्तर 133.95 रुपये पर पहुंच गया। आज बीएसई पर यह 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ 129.80 रुपये पर बंद हुआ है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम की बात करें तो 27 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 211.70 रुपये पर था। इससे 10 महीने में यह करीब 101 फीसदी उछलकर 28 दिसंबर 2023 को एक साल के हाई 425.45 रुपये पर पहुंच गया। आज यह 4.56 फीसदी गिरकर 398.75 रुपये पर बंद हुआ है।
वहीं भारत पेट्रोलियम की बात करें तो 28 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 314.10 रुपये पर था। इस लेवल से 10 महीने में यह 53 फीसदी से अधिक उछलकर 6 दिसंबर 2023 को एक साल के हाई 482.05 रुपये पर पहुंच गया।