IOB Share price: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयर आज 11 दिसंबर को कारोबार के दौरान 3 फीसदी से अधिक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद बैंक को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से करीब 1,359.29 करोड़ रुपये रिफंड के तौर मिलने का आदेश मिला है। इस राशि असेसमेंट ईयर 2016-16 के लिए मिल रही है और इसमें ब्याज की रकम भी शामिल है। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि यह आदेश 10 दिसंबर 2024 को आयकर विभाग के पोर्टल पर अपलोड हुआ और बैंक को भी इस आदेश के संबंध में जानकारी 10 दिसंबर, 2024 को ही मिली।"
सुबह 10.45 बजे के करीब, इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 57.84 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक बैंक के शेयरों में करीब 32.66 फीसदी की तेजी आई है। यह बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन है, जिसमें इस दौरान लगभग 13.5 प्रतिशत की तेजी आई है।
इससे पहले नवंबर में इंडियन ओवरसीज बैंक को आयकर विभाग से 1,238 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिला था, जो 2019-20 के असेसमेंट ईयर से जुड़ा था और इसमें इनकम टैक्स एक्ट की धारा 244-A के तहत ब्याज भी शामिल है। इससे ठीक दो महीने पहले, बैंक ने 2021-22 के असेसमेंट ईयर के लिए 123.8 करोड़ रुपये का एक और टैक्स रिफंड मिलने की जानकारी दी थी, जैसा कि सितंबर की नियामकीय फाइलिंग में बताया गया था।
हालिया सितंबर तिमाही मे, इंडियन ओवरसीज बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24.4 प्रतिशत बढ़कर 777.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 624.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 8.2 प्रतिशत बढ़कर 2,537.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,345.8 करोड़ रुपये रहा था।
सितंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) घटकर 2.72 प्रतिशत रहा, जो इससे पहले जून तिमाही में 2.89 प्रतिशत था। इसी तरह इसका शुद्ध NPA पिछली तिमाही के 0.51 प्रतिशत से घटकर 0.475 प्रतिशत हो गया।