Get App

शेयर बाजार में आ सकती है और गिरावट, भारत छोड़कर चीन जा रहे विदेशी निवेशक: नोमुरा

Stock Markets: जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा होल्डिंग्स (Nomura Holdings) ने भारतीय शेयर बाजार पर दबाव जारी रहने की संभावना जताई है। फर्म का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) चीन की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे भारतीय बाजारों में आगे और बिकवाली देखने को मिल सकती है। नोमुरा के मुताबिक, भारतीय बाजारों की वैल्यूएशन ऊंचे स्तर पर बनी हुई है, जो इस समय सबसे बड़ी चिंता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 11:25 AM
शेयर बाजार में आ सकती है और गिरावट, भारत छोड़कर चीन जा रहे विदेशी निवेशक: नोमुरा
Stock Markets: Nomura ने कहा कि वह लंबी अवधि के नजरिए से भारतीय शेयर बाजार पर अब भी पॉजिटिव है

Stock Markets: जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा होल्डिंग्स (Nomura Holdings) ने भारतीय शेयर बाजार पर दबाव जारी रहने की संभावना जताई है। फर्म का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) चीन की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे भारतीय बाजारों में आगे और बिकवाली देखने को मिल सकती है। नोमुरा के मुताबिक, भारतीय बाजारों की वैल्यूएशन ऊंचे स्तर पर बनी हुई है, जो इस समय सबसे बड़ी चिंता है। फिलहाल MSCI इंडिया इंडेक्स का PE रेशियो 21x पर ट्रेड कर रहा है, जबकि 2015 और 2022 का औसत क्रमशः 19.6x और 21.5x रहा है।

Nomura का कहना है कि यह PE स्तर नए निवेश के लिए आकर्षक हो सकता था, लेकिन चीन में बढ़ते अवसरों और घरेलू चुनौतियों के कारण भारतीय बाजार में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है।

हाल ही में चीन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), रोबोटिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) जैसी नई तकनीकों में तेजी आई है। इसके डीपसीक (DeepSeek) चैटबॉट ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। इस कारण चीन के शेयर बाजारों को अब सस्ते में नहीं आंका जा रहा और निवेशकों का झुकाव वहां बढ़ गया है।

इसका असर भारतीय बाजारों पर पड़ सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि चीन का विकल्प होने के चलते विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से पैसा निकाल सकते हैं। इससे भारत की धीमी होती अर्थव्यवस्था, कमजोर कॉर्पोरेट आय और अमेरिकी टैरिफ जोखिम के कारण भारतीय इक्विटी मार्केट पर और दबाव आ सकता है। रुपये की कमजोरी और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली बाजार में और गिरावट ला सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें