पॉलीकैब (Polycab), हैवेल्स (Havells), केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries), आरआर कबेल (RR Kabel) और फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables) जैसे वायर एंड केबल्स स्टॉक्स के शेयरों को आज करारा झटका लगा। इनके शेयर 20 फीसदी तक टूट गए। यह झटका इसलिए लगा क्योंकि देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) ने मंगलवार 25 फरवरी को इस सेगमेंट में एंट्री का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के चलते केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर 20 फीसदी टूटकर ₹3036.85 और हैवेल्स के शेयर 9 फीसदी टूटकर ₹1402.40 पर आ गए। पॉलीकैब भी 15 फीसदी से अधिक टूटकर ₹4859.75, आरआर कबेल 14 फीसदी फिसलकर ₹953.35 और फिनोलेक्स केबल्स के शेयर 5% से अधिक फिसलकर ₹845.50 पर आ गए। अल्ट्राकेटक के भी शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 5 फीसदी से अधिक टूटकर ₹10378.80 पर आ गए।
UltraTech Cement पर क्या है ब्रोकरेज का रुझान?
मंगलवार को अल्ट्राटेक सीमेंट ने ऐलान किया था कि कंस्ट्रक्शन वैल्यू चेन में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए यह वायर्स एंड केबल्स सेगमेंट में एंट्री करेगी। इस सेगमेंट में यह दो साल में 1800 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर करेगी। इस सेगमेंट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2019 से वित्त वर्ष 2024 के बीच सालाना 13 फीसदी के करीब चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा है। अल्ट्राटेक के साथ एक प्लस प्वाइंट ये है कि कॉपर और एलुमिनियम जैसे कच्चे माल को यह अपने ग्रुप की कंपनी हिंडालको से भी जुटा सकता है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि इसमें किसी भी गिरावट के खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए। जेफरीज ने 13,265 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। रिकॉर्ड हाई से यह 10 फीसदी नीचे आ चुका है।
अल्ट्राटेक की मौजूदगी से कितना बढ़ेगा कॉम्पटीशन?
पॉलीकैब, हैवेल्स जैसी वायर एंड केबल कंपनियों के शेयर भी रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुके हैं। पॉलीकैब की बात करें तो हालिया तिमाही नतीजे के दौरान कंपनी ने कहा था कि वित्त वर्ष 2025 में ही यह 20 हजार करोड़ रुपये के सालाना रेवेन्यू के लक्ष्य को हासिल कर लेगी जोकि पहले वित्त वर्ष 2026 तक हासिल करना था। जेफरीज का अनुमान है कि 4-5x एसेट टर्नओवर को मानें तो केबल एंड वायर इंडस्ट्री का 5-7 फीसदी रेवेन्यू अल्ट्राटेक का रेवेन्यू हो सकता है। जेफरीज का मानना है कि अल्ट्राटेक की मौजूदगी का पॉलीकैब पर खास असर नहीं पड़ेगा। मॉर्गन स्टैनले का भी कहना है कि अल्ट्राटेक का ऐलान चौंकाने वाला तो है लेकिन पॉलीकैब, हैवेल्स और केईआई के उसके कवरेज पर इसका असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पेंट्स की तुलना में केबल्स एंड वायर्स बिजनेस में काफी फर्क है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।