Indifra Limited IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट कंपनी इंडिफ्रा लिमिटेड के शेयर 29 दिसंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट हो गए। शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 72 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुआ। यह कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड से करीब 11 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन लिस्टिंग के तुरंत बाद ही शेयर 5 प्रतिशत टूटकर 68.40 रुपये पर आ गया और लोअर सर्किट लग गया। इंडिफ्रा का 14.04 करोड़ रुपये का IPO 21 दिसंबर को खुला था और 26 दिसंबर को क्लोज हुआ। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 65 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स था।
इंडिफ्रा लिमिटेड 2009 में इनकॉरपोरेट हुई। गुजरात के आणंद स्थित यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्टिंग, गैस पाइपलाइन लेयिंग और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज मुहैया कराती है। इंडिफ्रा को पहले स्टारलीड्स कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इसके क्लाइंट्स में वी गार्ड, अदाणी गैस, जीएसएम जैसे नाम शामिल हैं।
कितना सब्सक्राइब हुआ था इंडिफ्रा लिमिटेड IPO
Indifra Limited का IPO 7.21 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 12.07 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 2.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पब्लिक इश्यू में 21.6 लाख नए शेयर जारी किए गए।
वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत है इंडिफ्रा लिमिटेड
वित्त वर्ष 2022-23 में इंडिफ्रा का रेवेन्यू 8.3 प्रतिशत गिरा था और शुद्ध मुनाफा 148 प्रतिशत बढ़ा था। 30 जून 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 64.28 लाख रुपये और मुनाफा 3.54 लाख रुपये था। कंपनी के प्रमोटर अभिषेक संदीपकुमार अग्रवाल और संदीपकुमार विश्वनाथ अग्रवाल HUF हैं।